लखनऊ

Public Holiday: अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम

Public Holiday: अगस्त महीने में लगातार छुट्टियां रहने वाली हैं। अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पढ़िए पूरी जानकारी।

लखनऊAug 15, 2024 / 04:27 pm

Prateek Pandey

Public Holiday: अगस्त में ढेरों पब्लिक हाॅलिडे पड़ रहे हैं। अगर आपका सरकारी दफ्तर या बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो उसे जल्द ही निपटा लें। 15 तारीख के बाद छुट्टियां ही छुट्टियां होने वाली हैं।

अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां

अगस्त में छुट्टियों की एक लंबी लिस्ट है। रविवार के साथ ही शनिवार को भी कुछ दफ्तरों में अवकाश रहता है। इसके साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में अवकाश होता है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे तो रहेगा ही जबकि 16 को सार्वजनिक अवकाश नहीं है। इसके बाद 17 अगस्त को शनिवार है और 18 अगस्त को रविवार की छुट्टी रहेगी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश होगा।
यह भी पढ़ें

नदी में समाया पूरा गांव, मिट गया नामोनिशान, नयापुरवा के बाद पिंडगांव पर खतरा बरकरार

6 दिन बैंकों में भी रहेगा अवकाश

स्वतंत्रता दिवस के बाद से बैंक छुट्टियां रहेंगी। 15, 18, 19, 24, 25 और 26 को बैंक बंद रहेंगे। 26 अगस्त यानी सोमवार को जन्माष्टमी के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। लगातार छुट्टी होने के कारण बैंक में पैसे जमा करने, निकाले के साथ-साथ और दूसरे जरूरी काम जल्दी निपटा लें।

Hindi News / Lucknow / Public Holiday: अगस्त में छुट्टियां ही छुट्टियां, 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.