scriptबल्‍ले-बल्ले! अक्टूबर में सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश, 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ऑर ऑफिस | public-holiday-announced-on-october-2-know reason | Patrika News
लखनऊ

बल्‍ले-बल्ले! अक्टूबर में सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश, 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ऑर ऑफिस

Public Holiday: अक्टूबर महीने में कुल 9 दिन का अवकाश मिलेगा। इस दिन सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे।

लखनऊSep 16, 2024 / 10:03 am

Aman Pandey

Public Holiday, 16 September — Eid-e-Milad, 16 September holiday, 2 October, 2024 calendar september,Public Holiday 2024, 2024 ka september calender, 2024 september, 2024 september calendar, 2024 september calender, 4 days holiday list, 4 days public holiday
Public Holiday: अक्टूबर में सार्वजनिक अवकाश की शुरुआत 2 अक्‍टूबर से हो रही है। अगर रविवार को जोड़ दिया जाए तो इस महीने कुल 9 सार्वजनिक मिलेंगे। इनमें गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली भी शामिल हैं। आइए बताते हैं अक्टूबर में कब-किस की छुट्टियां हैं।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। सरकारी और प्राइवेट ऑफिस से लेकर बैंक, स्कूल और कॉलेज तक सभी बंद रहेंगे। इस दिन ड्राई डे होने की वजह से शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं 11 अक्‍टूबर को नवमी और 31 अक्‍टूबर को दिवाली की वजह से सब बंद रहेगा।

11 और 12 को रहेगी छुट्टी

11 अक्टूबर को नवमी की वजह से अधिकतर स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा होने से सभी स्कूल-कॉलेजों, बैंक और ऑफिस में सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।

दिवाली की 2 ‌दिन की रहेगी छुट्टी

इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है। ऐसे में हर जगह दीपावली के लिए दो दिन की छुट्टी होती है। इन दिनों में भी सरकारी से लेकर प्राइवेट तक स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

प्रेमी की गर्दन कटवाकर सिर थैले में रखकर साथ ले गई प्रेमिका, भाई के साथ मिलकर दी दर्दनाक मौत

ड्राई डे क्या है?

ड्राई डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन शराब की बिक्री पर रोक रहती है। चाहे वो सरकारी दुकान हो या क्लब या बार। यह एक त्योहार या चुनाव का दिन हो सकता है। खासकर नेशनल हॉलिडे पर ड्राई डे रहता हैं जैसे कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)।

Hindi News/ Lucknow / बल्‍ले-बल्ले! अक्टूबर में सबसे ज्यादा सार्वजनिक अवकाश, 9 दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज ऑर ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो