मायावती समेत 32 पार्टियों को मिला केंद्र सरकार का साथ
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ का बीजेपी और एनडीए दलों समेत 32 पार्टियों ने समर्थन किया है। जबकि कांग्रेस समेत 15 पार्टियों ने विरोध किया है। वहीं, 15 पार्टियों ने इस पर कोई राय नहीं दी है।सीएम योगी ने भी दी प्रतिक्रिया
इसी मामले पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा One Nation, One Election प्रस्ताव को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है।वन नेशन वन इलेक्शन पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दी प्रतिक्रिया
इसी मामले पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इससे संबंधित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया। आज प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रहित को संरक्षित करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। One Nation One Election से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सशक्त व मजबूत होगी तथा चुनाव में आर्थिक खर्च कम होगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर गृहमंत्री अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत परिवर्तनकारी सुधारों का गवाह बन रहा है। आज, इस दिशा में, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के साथ, भारत ऐतिहासिक चुनाव सुधारों की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। यह स्वच्छ और वित्तीय रूप से कुशल चुनावों के माध्यम से हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने और संसाधनों के अधिक उत्पादक आवंटन के माध्यम से आर्थिक विकास में तेजी लाने की मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।”