लखनऊ

Public holiday:23 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल और दफ्तर

Public holiday:सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस दिन निकाय क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान सहित समस्त सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों का भी अवकाश रहेगा।

लखनऊJan 14, 2025 / 07:45 am

Naveen Bhatt

23 जनवरी को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश रहेगा

Public holiday:सरकार ने 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दरअसल, उत्तराखंड में 23 जनवरी को नगर निकाय चुनावों के लिए मतदान होना है। राज्य के सभी निकायों में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। गली- मोहल्लों में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। प्रत्याशी एक-एक वोट पाने के लिए जोर लगा रहे हैं। शासन स्तर से भी चुनावों को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन विभाग भी शत-प्रतिशत मतदान की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके लिए मतदाता जागरुकता से संबंधित कई कार्यक्रम भी चलाए गए। ताकि अधिकतम लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसी को ध्यान में रखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जनवरी को निकाय क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालयों, निगमों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों, मजदूरों का भी अवकाश घोषित किया गया है।

हजारों प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में हजारों प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में 30 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई थी। नगर निगम के लिए 103 नामांकन, पार्षद के लिए 2325 नामांकन, पालिकाध्यक्ष के लिए 284 नामांकन, सभासद के लिए 1922 नामांकन पत्र, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए 295 नामांकन, नगर पंचायत सदस्य के लिए 1567 नामांकन हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Latest Weather Update:16 और 17 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी, कल के लिए येलो अलर्ट

Hindi News / Lucknow / Public holiday:23 जनवरी को सरकारी छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे सभी स्कूल और दफ्तर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.