दीवाली के 11 दिन बाद इगास पर्व
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बग्वाल या इगास दीवाली के ठीक 11 दिन बाद मनाने की परंपरा है। मान्यता है कि भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की सूचना पहाड़ों में 11 दिन बाद पहुंची थी। इसलिए लोग दीपावली के 11 दिन बाद इगास मनाते हैं। इगास में भैलो खेलने की परंपरा है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने पर लोगों ने कार्तिक कृष्ण अमावस्या को दीये जलाकर उनका स्वागत किया था। श्रीराम के लौटने की सूचना दीवाली के 11 दिन बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी को मिली थी। ये भी पढ़ें:- बड़ा फैसला:टैक्स फ्री होंगी हाइब्रिड गाड़ियां, लोगों की होगी लाखों की बचत