समस्याएँ और आरोप
छात्राओं का आरोप था कि स्कूल में पानी की भारी किल्लत है। चार सबमर्सिबल पंपों में से दो खराब हैं और हाल ही में एक और पंप भी बिगड़ गया है। बिजली की सप्लाई भी घंटों गायब रहती है। इसके अलावा, हॉस्टल की मेस में घटिया खाना परोसा जा रहा है, जिसमें दाल और सब्जी में पानी ही पानी होता है और चने की मात्रा भी बेहद कम है।
एसडीएम की कार्रवाई
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीएम फाल्गुनी सिंह मौके पर पहुंचीं और छात्राओं को आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कुछ छात्राओं को अपनी गाड़ी में स्कूल ले जाकर नया सबमर्सिबल पंप मंगवाया और लगाया। इसके बाद छात्राओं का गुस्सा शांत हुआ। प्रशासनिक प्रतिक्रिया
विद्यालय प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाया। उपनिदेशक समाज कल्याण जयराम, प्रिंसिपल नमिता यादव, उपनिदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल केएल गुप्ता और सरोजनी नगर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारी छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
यातायात प्रभावित
छात्राओं के प्रदर्शन के कारण बुद्धेश्वर चौराहा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात ठप हो गया। कई किलोमीटर तक गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। प्रदर्शन समाप्त होने के बाद यातायात बहाल हुआ।