राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यों की विविधता है केन्द्र तथा राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिये योजनाये संचालित की हैं जिनका सफल क्रियान्वयन आपको करना है ताकि ग्रामीणों को उनका लाभ मिल सके। राज्यपाल ने सुझाव दिया कि आप लोग गांव में चौपाल लगायें, आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाये, देश को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लें, सामाजिक बुराइयों यथा दहेज, बाल-विवाह को रोकें, ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता दरबार लगाये ऐसा करने से ग्रामीण बिना किसी भय के आपसे जुड़ेंगे तथा उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होेंने कहा कि यदि आपके द्वारा कोई कार्य योजना बनाई जाती है तो उसके हर पहलू पर ध्यान दें ताकि उसमे बार-बार संशोधन न करना पड़े। आपको जनता की सेवा का अवसर मिला है इसलिए पूरी सेवा भाव से जनता की सेवा करें।
उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी, लखनऊ के महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जीवन में श्रेष्ठता के लिये संघर्ष चल रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में श्रेष्ठता के लिये देश अमृत महोत्सव मना रहा है। श्रेष्ठता के लिये राम राज्य की कल्पना और उस आदर्श को प्राप्त करने के लिए आदर्श राज्य की स्थापना करना हम सभी का कर्तव्य हैै। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठता का कार्य केवल बातों से नही मिलता। इसके लिये हमे श्रेष्ठ लोगों के मार्गदर्शन तथा कार्यों को गम्भीरता के साथ उस दिशा में करना होगा तभी अमृत महोत्सव की सार्थकता होगी।