लखनऊ

मायावती ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा – मैं उनसे एक बार मिली, वह यहां आए थे

यूपी से राज्यसभा सांसद व तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पार्रिकर के निधन से उनकी पार्टी के ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के नेता भी दुखी है।

लखनऊMar 17, 2019 / 09:44 pm

Abhishek Gupta

Mayawati Priyanka

लखनऊ. यूपी से राज्यसभा सांसद व चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पार्रिकर के निधन से उनकी पार्टी के ही नहीं बल्कि विपक्षी दलों के नेता भी दुखी है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शोक जाहिर करने के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी यूपी की लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गहरा दुख जताया है।
ये भी पढ़ें- यूपी से पूर्व राज्यसभा सांसद व यहां के मुख्यमंत्री का हुआ निधन, अखिलेश यादव ने दिया बयान

मायावती ने कहा यह-

बसपा सुप्रीमो ने कहा- गोवा के मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री श्री मनोहर परिकर के निधन की खबर अति-दुखःद है। वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। श्री परिकर बहुत लम्बे समय से राजनीति में सक्रिय रहे तथा चार बार गोवा के मुख्यमंत्री बने। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
प्रियंका गांधी ने कहा- मैं उनसे केवल एक बार मिली थी, तब…

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि “मनोहर पर्रिकर के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उनसे केवल एक बार मिली थी, जब उन्होंने दो साल पहले अस्पताल में मेरी मां से मुलाकात की थी। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1107293285310185472?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल गांधी ने कहा- सभी दलों में सम्मानित और प्रशंसित थे पर्रिकर जी

वहीं राहुल गांधी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “गोवा के सीएम श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है, जो एक साल से अधिक समय तक दुर्बल बीमारी से जूझते रहे। सभी दलों में सम्मानित और प्रशंसित पर्रिकर जी, गोवा के पसंदीदा बेटों में से एक थे। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाए हैं।”

Hindi News / Lucknow / मायावती ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर जताया दुख, प्रियंका गांधी ने कहा – मैं उनसे एक बार मिली, वह यहां आए थे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.