लखनऊ

आम लोगों की सुरक्षा का बुरा हाल, सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रही: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Tweet on Sitapur Doctor Death Incident- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने डॉक्टर की हत्या को लेकर योगी सरकार (UP Government) पर प्रहार किया है। कांग्रेस महासचिव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोगों के मन में भय है।

लखनऊAug 04, 2021 / 12:45 pm

Karishma Lalwani

Priyanka Gandhi Tweet on Sitapur Doctor Death Incident

लखनऊ. Priyanka Gandhi Tweet on Sitapur Doctor Death Incident. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने डॉक्टर की हत्या को लेकर योगी सरकार (UP Government) पर प्रहार किया है। कांग्रेस महासचिव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि लोगों के मन में भय है। सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘सीतापुर, उप्र में एक डॉक्टर को उसके क्लिनिक में घुसकर अपराधियों ने उसे तलवार से काट दिया। ऐसी घटनाओं से प्रदेशवासियों के मन में भय पैदा हो रहा है।आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का इतना बुरा हाल और सरकार झूठे प्रचार के सिवा कुछ कर ही नहीं रही है।’
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9C%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह है मामला

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देख रहे डॉक्टर के कैबिन में घुसकर बदमाशों ने उन्हें तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। ताबड़तोड़ वार से डॉक्टर का एक हाथ और दूसरे हाथ का पंजा कट गया। बेटे को बचाने गए डॉक्टर के पिता पर भी बदमाशों ने तलवार से हमलाकर कर दिया, इससे वह भी घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे कि लोगों ने हत्यारोपियों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बेची गई प्रॉपर्टी का पैसा न देना बताया। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: यूपी सरकार निरस्त करेगी ये 312 एक्ट, जल्द जारी होगा अध्यादेश

ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान की बेटी का अपहरण करने वालों की ग्रामीणों ने की पिटाई, मुकदमा दर्ज

Hindi News / Lucknow / आम लोगों की सुरक्षा का बुरा हाल, सरकार झूठे प्रचार के अलावा कुछ नहीं कर रही: प्रियंका गांधी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.