यह है मामला सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक डॉक्टर की हत्या कर दी गई। क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देख रहे डॉक्टर के कैबिन में घुसकर बदमाशों ने उन्हें तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी। ताबड़तोड़ वार से डॉक्टर का एक हाथ और दूसरे हाथ का पंजा कट गया। बेटे को बचाने गए डॉक्टर के पिता पर भी बदमाशों ने तलवार से हमलाकर कर दिया, इससे वह भी घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में थे कि लोगों ने हत्यारोपियों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बेची गई प्रॉपर्टी का पैसा न देना बताया। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।