लखनऊ

फर्जी शिक्षक मामला : प्रियंका गांधी बोलीं- अनामिका शुक्ला से माफी मांगे योगी सरकार, रखी ये तीन डिमांड

– Fake Teacher Case में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्याथ सरकार को घेरा- असली Anamika Shukla के सामने आने के बाद Priyanka Gandhi ने दिया बयान

लखनऊJun 10, 2020 / 12:58 pm

Hariom Dwivedi

कांग्रेस महासचिव ने अनामिका शुक्ला को न्याय दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि तीन प्रमुख मांगें रखीं

लखनऊ. असली अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) के सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Sarkar) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसे (Fake Teacher Case) भ्रष्टाचार की इंतिहा करार दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी सरकार को अनामिका शुक्ला के घर जाकर उनके पूरे परिवार से माफी मांगनी चाहिए। गरीबी की पीड़ा झेल रही अनामिका शुक्ला को पता भी नहीं था उसके नाम पर ये चल रहा है। यूपी सरकार और उनके शिक्षा विभाग (Basic Shiksha Vibhag) की नाक के नीचे चल रही लूट की व्यवस्था ने एक साधारण महिला को अपना शिकार बनाया। ये चौपट राज की हद है।
कांग्रेस महासचिव ने अनामिका शुक्ला को न्याय दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि तीन प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें मानहानि का मुआवजा देने के साथ ही सरकारी नौकरी दी जाये। इसके अलावा अनामिका के पूरे परिवार को तुरंत सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराई जाये।
सामने आई असली अनामिका शुक्ला
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों पर कई विद्यालयों में शिक्षिकाएं नौकरी कर रही थीं। मामला पता चलने पर असली अनामिका शुक्ला गोंडा के बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास गईं और दस्तावेज दिखाये। उन्होंने बताया कि वह बेरोजगार हैं और कहीं नौकरी नहीं कर ही हैं। बीएसए ने पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

यूपी में अब 69000 नहीं सिर्फ 31661 बेरोजगारों को ही मिलेगी शिक्षक की नौकरी



Hindi News / Lucknow / फर्जी शिक्षक मामला : प्रियंका गांधी बोलीं- अनामिका शुक्ला से माफी मांगे योगी सरकार, रखी ये तीन डिमांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.