लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ( Prime Minister Narendra Modi ) देश की आजादी के अह्म घटनाक्रम चाैरी-चाैरा ( Chaurichaura ) शताब्दी वर्ष ( Centenary year ) समाराेह का आगाज करेंगे। दिल्ली ( delhi ) से वह ऑनलाइन ( online ) समाराेह का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर विशेष आवसरण के साथ-साथ डाक टिकट ( postage stamps ) भी जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Ganga Expressway: देश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का हरिद्वार और वाराणसी तक होगा विस्तार
इस कार्यक्रम में यूपी के राज्यपालल ( up governor ) आनंदी पटेल भी ऑनलाइन जुड़ेंगी जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) कार्यक्रम स्थल पर माैजूद रहेंगे। यह समाराेह एक वर्ष तक प्रदेशभर में शहीद स्मारकों पर चलता रहेगा। इस समाराेह का समापन अगले वर्ष 4 फरवरी 2022 को लखनऊ ( Lucknow ) में चाैरीचाैरा से ही हाेगा। राष्ट्रीय गीत से बनेगा विश्व रिकार्ड चाैरीचाैरा समाराेह में राष्ट्रीय गीत ( national anthem ) वंदेमातरम ( Vande Matram ) के गायन काे लेकर विश्व रिकार्ड ( world record )
बनाया जाएगा। इसके लिए पहले से ही तैयारियां प्रदेशभर के स्कूलों में चल रही हैं। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में वंदेमात्रम ( national anthem of india ) गाया जाएगा। इस गायन की वीडियो ( video )
रिकार्ड करके अपलाेड की जाएंगी। गुरुवार दाेपहर 12 बजे तक वंदेमातरम की 50 हजार वीडियाे ( Respect the National Anthem video ) अपलाेड करके विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा।
बनाया जाएगा। इसके लिए पहले से ही तैयारियां प्रदेशभर के स्कूलों में चल रही हैं। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह की प्रार्थना में वंदेमात्रम ( national anthem of india ) गाया जाएगा। इस गायन की वीडियो ( video )
रिकार्ड करके अपलाेड की जाएंगी। गुरुवार दाेपहर 12 बजे तक वंदेमातरम की 50 हजार वीडियाे ( Respect the National Anthem video ) अपलाेड करके विश्व रिकार्ड भी बनाया जाएगा।