श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड लगाएगा शिविर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि, हर ब्लाक संसाधन केंद्र को दो-दो आधार नामांकन किट उपलब्ध कराई गई हैं लेकिन बच्चों की संख्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने हर क्लस्टर पर आधार नामांकन कराने का निर्णय लिया है। सभी केंद्रों पर श्रीट्रान इंडिया लिमिटेड शिविर लगाएगा।
यह भी पढ़ें – School Good News : खुशखबर, हर प्राथमिक विद्यालय को मिलेंगे दो टैबलेट आधार कार्ड फ्री में बनेगा – महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि, शिविरों में बच्चों को आधार बनवाने व उसे अपडेट कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। शिविर में मशीनें, आपरेटर, इंटरनेट व अन्य हार्डवेयर व साफ्टवेयर सामग्री श्रीट्रान इंडिया की ओर से व परिसर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर अस्थायी होंगे।