खुल गए 9 से 12वीं तक के स्कूल स्वतंत्रता दिवस के बाद सोमवार 16 अगस्त से राज्य में 9 से 12वीं तक के स्कूल खोले जा चुके हैं। माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान स्कूल दो पालियों में संचालित किए जा रहे हैं और दोनों पालियों में स्टूडेंट 50 फीसदी की संख्या में बुलाए गए हैं। हालांकि, वैसे भी प्रदेश में कई जगह स्कूल खोल दिए गए हैं लेकिन दोनों पालियों में छात्रों की कुल संख्या 50 फीसदी से भी कम है।
कोचिंग क्लासेस भी दोबारा होगी शुरू उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश में कोचिंग संस्थानों को खोलने के संदर्भ में एक आदेश जारी किया गया है। आदेश में कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से संचालित करने की अनुमति दी गई है। साथ ही कोचिंग संस्थानों के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।