प्रदेश में डीजल-पेट्रे के दाम, मजदूरी, जरूरी सामान, खाद्य पदार्थ औक खाने पीने के सभी चीजों में महंगाई का भार शादी वाले घरों में पड़ रहा है। कोरोना से पहले 2019 से अब 20 फीसदी से ज्यादा चीजें महंगी हो गई है। बैंड के साज वादकों ने 200 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। डीजल बढ़ने से जनरेटर का खर्च बढ़ गया है। इससे बैंड की कीमत बढ़ गई है। 16 साज वादकों का बैंड 25 हजार से 30000 तक में है। साधारण घोड़ी 8000 रुपए में बुक हो रही है। घोड़े की खुराक का खर्च व उसके खरखराव करने वाली मजदूरी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े – सोनम कपूर की सास के गहने चुराने वाली नर्स लखनऊ की, जानिए कैसे चुराती थी रोज एक गहना बाहुबली बग्घी घोड़ी 30 फीसदी का इजाफा एक दिन में घोड़ी पर 300 रुपए खाने का खर्च आ रहा है। 300 रुपए में घोड़ी की मालिश व रखरखाव की जिम्मेदारी उठाने वाला व्यक्ति 400 या 450 रुपए लेने लगा है। बैंड संचालकों के अनुसार बाहुबली बग्घी में दो घोड़े लगते हैं। इसलिए खर्च भी अधिक लगता है। इसकी कीमत 11 हजार रुपए कर दी।
पंडित ने भी बढ़ा दी दक्षिणा अब शादी विवाह कराने वाले पंडितों ने संकोच तोड़ दिया है। लोगों का का कहना है कि 2019 तक पंडित जी को 2100 से 3100 तक में चल जाता था। अब पहले तो पंडितों से भी समय लेना पड़ता है। पंडितजी खुद आएं या किसी और शागिर्द को भेजे। वह 5100 रुपए फेरे के दिन पहले ही बता देते हैं। नाऊ का पंडित का आधा नेग लेते हैं। उनका भी बढ़ गया।
यह भी पढ़े – यूपी में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानिए कोविड प्रोटोकॉल के जारी नए निर्देश सर्विस —— (कोविडकाल) ——- (अब) फुल बैंडबाजा — 22000 25000 — 28000- 30000
बाहुबली बग्घी — 7000-8000 — 9000-11000 पंडित — 3100 — 4100-5100 साधारण घोड़ी — 6000 — 7000-8000