मुफ्त होगी डायलिसिस जिलों में लगने वाली यूनिट पीपीपी मॉडल पर लगेगी। पीपीपी मॉडल पर स्थापित यूनिट में मरीजों की डायलिसिस मुफ्त होगी। स्वास्थ महानिदेशक के मुताबिक प्रत्येक यूनिट में छह से 10 बेड का संचालन हो रहा है। नई यूनिटों के लगने से रोजाना करीब 600 मरीजों को राहत मिलेगी। अभी इन जिलों के मरीजों को महानगरों और पड़ोसी जिलों के जिला अस्पताल में जाना पड़ता है।