यह भी पढ़ें
UP Weather Today: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला यूपी का मौसम, ठंडी हवाओं ने और गिराया पारा सितम-ए- मौसम का हाल
पुलिस के अनुसार उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को हुई थी। घटना में शामिल बाबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पता लगा था कि वह मेरठ में अतीक के जीजा के घर छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी करके आयशा के शौहर डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया था। प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में आर्थिक मदद करने वाले और भागने में मदद करने के मामले में आयशा नूरी के घर की कुर्की की तैयारी कर ली है। पुलिस ने मेरठ में उसके घर पर 82 नंबर का नोटिस भी चिपका दिया है।