वैक्सीन आने तक सतर्कता ही बचाव का उपाय सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन आ जाने तक सतर्कता और बचाव ही वायरस से इसका उपाय है। कोरोना को लेकर पूरे विश्व में शोध कार्य जारी है। शोध कार्य के साथ ही प्लाज्मा थेरेपी के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ महीनों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। उत्तर प्रदेश में सभी ने बेहतरी प्रदर्शन करते हुए इस चुनौती का धैर्य के साथ मुकाबला किया और बेहरीन मिसाल पेश की है। इसी का परिणाम है कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भी उत्तर प्रदेश में कोविड मैनेजमेंट की प्रशंसा की है।