लखनऊ. शनिवार से शुरू हो रहे टी-20 के महासंग्राम #IPL2016 के लिए हर टीम ने अपनी कमर कस ली है। हालांकि यूपी की कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में नहीं है लेकिन यूपी के खिलाड़ी कई टीम की शान हैं। इस बार सभी टीमों की नजर यूपी के खिलाड़ियों पर भी रहेगी। सुरेश रैना को राजकोट टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद यूपी की दावेदारी इस आईपीएल में काफी मजबूत नजर आ रही है। यूपी के इन चेहरों पर सबकी रहेगी नजर- सुरेश रैना – टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और यूपी रणजी टीम के कप्तान सुरेश रैना इस बार राजकोट की टीम से खेलते नजर आएंगे। पिछले सात सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले रैना पर इस बार राजकोट की कमान संभालने की जिम्मेदारी है। रैना टी-20 के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। आईपीएल में उनका रेकॉर्ड भी बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। पीयूष चावला- यूपी के लेग स्पिनर पीयूष चावला कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से अपने जलवे बिखरते नजर आएंगे। पीयूष की खासियत उनकी ऑलराउंडर क्षमता है। वह किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ लोअर मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। भुवनेश्वर कुमार- स्विंग गेंदबाजी के उस्ताद माने जाने वाले मेरठ के भुवनेश्नर कुमार हैदराबाद की टीम की ओर से अपने जलवे बिखेरते नजर आएंगे। वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी का पूरा प्रयास करेंगे। प्रवीण कुमार- स्विंग के एक और महाराथी यूपी के प्रवीण कुमार राजकोट की टीम से खेलेंगे। इस टीम की कमान सुरेश रैना के हाथों में है। उमंग शर्मा- यूपी रणजी टीम के बल्लेबाज उमंग शर्मा राजकोट की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।आरपी सिंह- रायबरेली के रहने वाले तेज गेंदबाज आरपी सिंह पुणे की टीम से खेलते नजए आएंगे। इस टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में हैं। मोहम्मद शमी- मुरादाबाद के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से जलवे बिखेरते नजर आएंगे। अक्षदीपनाथ- यूपी के युवा ऑलराउंडर अक्षदीप नाथ राजकोट की टीम से खेलते नजर आएंगे।इसके अलावा यूपी के एकलव्य द्विवेदी (विकेट कीपर),अमित मिश्रा (तेज गेंदबाज) , सर्फराज खान(बल्लेबाज) समेत तमाम युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपने जलवे बिखरेते नजर आएंगे।