लॉकडाउन : कुछ ठहरी, कुछ सहमी सी चल पड़ी है जिंदगी
पैसेंजर्स की ऐसे होती चेकिंगएयरपोर्ट डॉयरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। यात्रियों का बैग बाहर ही सेनेटाइज किया जा रहा है। डिजिटल तरीके से टिकट व आईडी प्रूफ चेक किये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अंदर और बाहर मार्किंग की गई है। यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने का कोई सामान ले जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही विमान में सवार होने से पहले एयरपोर्ट की तरफ से सभी मुसाफिरों को नया मास्क, फेस कवर और सेनेटाइजर दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सहित देश भर में 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की अनुमति दी गई है। बनारस में पहले दिन पांच और दूसरे दिन आठ विमानों के निरस्त होने से यात्रियों काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि आपरेशनल कारणों से ये विमान रद किये गये हैं। 26 मई को बनारस के लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 16 विमानों का आना-जाना था।