scriptशुरू होने के 24 घंटे बाद ही रद हो गई प्रयागराज-मुंबई की फ्लाइट, वाराणसी की भी कई फ्लाइट्स कैंसिल | Prayagraj to Mumbai indigo flight 6E5914 update | Patrika News
लखनऊ

शुरू होने के 24 घंटे बाद ही रद हो गई प्रयागराज-मुंबई की फ्लाइट, वाराणसी की भी कई फ्लाइट्स कैंसिल

– महाराष्ट्र सरकार रोजाना फ्लाइट लेने से किया इनकार, एक दिन के अंतराल पर शुरू करने की दी अनुमति- वाराणसी में पहले दिन पांच और दूसरे दिन आठ फ्लाइट्स को ऑपरेशनल कारणों से रद करना पड़ा है

लखनऊMay 27, 2020 / 03:36 pm

Hariom Dwivedi

शुरू होने के 24 घंटे बाद ही रद हो गई प्रयागराज-मुंबई की फ्लाइट, वाराणसी की भी कई फ्लाइट्स कैंसिल

महाराष्ट्र सरकार ने हर दिन प्रयागराज से आने वाली फ्लाइट लेने से साफ तौर इंकार कर दिया

लखनऊ. कोरोना महामारी के बीच दो माह बाद 25 मई से घरेलू हवाई सेवाएं बहाल हो गई हैं, लेकिन कई राज्यों के असहयोग के कारण तमाम फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है। ऐसी ही एक फ्लाइट कैंसिल हुई है प्रयागराज और मुंबई के बीच। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5914 को शुरू होने के 24 घंटे बाद ही रद कर दिया गया है। मुम्बई से प्रयागराज आने और प्रयागराज से मुंबई जाने वाली फ्लाइट के रद होने से यात्रियों में भारी निराशा है। इस फ्लाइट को दो बजकर 55 मिनट पर मुम्बई से आना था और तीन बजकर 35 मिनट पर इसे यहां से यात्रियों को लेकर उड़ान भरनी थी। महाराष्ट्र सरकार ने हर दिन प्रयागराज से आने वाली फ्लाइट लेने से साफ तौर इंकार कर दिया है। प्रयागराज एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुनील यादव के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने प्रयागराज से मुंबई की फ्लाइट को एक दिन के अंतराल पर लेने की अनुमति दी है। वहीं, बनारस में पहले दिन पांच और दूसरे दिन आठ फ्लाइट्स को ऑपरेशनल कारणों से रद करना पड़ा है।
प्रयागराज एयरपोर्ट डॉयरेक्टर सुनील यादव के मुताबिक फिलहाल प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए शुरू हुई हवाई सेवा पूरी तरह से बहाल है जो अपने तय समय 13:55 बजे प्रयागराज पहुंची और 14:35 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गयी है। उन्होंने बताया कि बुधवार से एयर इंडिया की दिल्ली के लिए भी हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है। यह सेवा सोमवार को छोड़कर हर दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। यह फ्लाइट 15:50 बजे दिल्ली से प्रयागराज आएगी और शाम साढ़े चार बजे यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना होगी। एयरपोर्ट डॉयरेक्टर के मुताबिक, लॉकडाउन के पहले प्रयागराज से 11 शहरों के लिए हवाई सेवायें चल रही थीं, लेकिन अभी एक तिहाई हवाई सेवा ही शुरू हो पाई है। उन्होंने कहा है कि विमान कंपनियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि लोड फैक्टर देखते हुए और शहरों के लिए भी हवाई सेवायें जल्द बहाल हो सकती हैं। उनके मुताबिक पूर्वोत्तर के लिए फिलहाल हवाई सेवा नहीं शुरू हुई है, लेकिन विमान कंपनियों से इस दिशा में भी बात हो रही है कि जल्द हवाई सेवा शुरू हो सके।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन : कुछ ठहरी, कुछ सहमी सी चल पड़ी है जिंदगी

पैसेंजर्स की ऐसे होती चेकिंग
एयरपोर्ट डॉयरेक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। यात्रियों का बैग बाहर ही सेनेटाइज किया जा रहा है। डिजिटल तरीके से टिकट व आईडी प्रूफ चेक किये जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अंदर और बाहर मार्किंग की गई है। यात्रियों को सफर के दौरान खाने-पीने का कोई सामान ले जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही विमान में सवार होने से पहले एयरपोर्ट की तरफ से सभी मुसाफिरों को नया मास्क, फेस कवर और सेनेटाइजर दिया जा रहा है।
वाराणसी में पहले दिन पांच, दूसरे दिन आठ विमान निरस्त
उत्तर प्रदेश सहित देश भर में 25 मई से घरेलू हवाई सेवाओं की अनुमति दी गई है। बनारस में पहले दिन पांच और दूसरे दिन आठ विमानों के निरस्त होने से यात्रियों काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि आपरेशनल कारणों से ये विमान रद किये गये हैं। 26 मई को बनारस के लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कुल 16 विमानों का आना-जाना था।

Hindi News / Lucknow / शुरू होने के 24 घंटे बाद ही रद हो गई प्रयागराज-मुंबई की फ्लाइट, वाराणसी की भी कई फ्लाइट्स कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो

Mahakumbh 2025

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.