यह भी पढ़ें – पर्व 2017 पर Indian Railway का गिफ्ट, यूपी से होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें यह भी पढ़ें – फर्रुखाबाद में 49 बच्चों की मौत मामले में हटाए गए डीएम, सीएमओ और सीएमएस
6 विधाओं के साहित्यकार होंगे सम्मानित सोमवार को लखनऊ स्थित भाऊराव देवरस सेवा न्यास कार्यालय में आयोजित बैठक में चयन समिति ने सर्वसम्मति से लेखकों के नामों को चयनित करने का निर्णय लिया। काव्य विधा में लखनऊ के अखिलेश त्रिवेदी ‘शाश्वत’, कथा साहित्य विधा में नई दिल्ली के इंदुमती सरकार, पत्रकारिता विधा में हापुड़ के भरत भूषण गर्ग, बाल साहित्य विधा में जौनपुर के योगेंद्र प्रताप मौर्य, संस्कृत में दिल्ली के डाक्टर बलराम शुक्ल और मैथिली विधा में मधुबनी की चंदना दत्त को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – सितंबर में यूपी में स्वाइन फ़्लू और डेंगू का दिखेगा कहर यह भी पढ़ें – सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों के लिए मंत्री ने पूर्व की सरकार को बताया जिम्मेदार
30 सितंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम चयन समिति के संयोजक डॉ विजय कुमार कर्ण ने बताया कि सभी साहित्यकारों को पुरस्कार स्वरुप दस हज़ार रूपये की धनराशि, अंगवस्त्र, सरस्वती प्रतिमा और पंडित प्रताप नारायण मिश्र रचित साहित्य प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन 30 सितंबर को निराला नगर स्थित माधव सभागार में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कई नामचीन साहित्यकार और बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे।