उज्जवला योजना के तहत कैसे पाएं आवेदन उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने के लिए बीपीएल परिवार से कोई महिला आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। या फिर केवाईसी फॉर्म भरकर नजदीकी एलपीजी सेंटर पर जमा करना होता है। आवेदन में यह बताना जरूरी है कि सिलेंडर 14.2 या 5 किलोग्राम का चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या एलआईसी पॉलिसी आदि जमा करना जरूरी होता है। व्यक्ति चाहे तो अपने व्हाट्सऐप से भी योजना में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है। उत्तर प्रदेश में अब तक उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत करीब 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।
जरूरी बातें – योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर रजिस्ट होना अनिवार्य है। – इस योजना के लिए सिर्फ परिवार की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। – आवेदक परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता हो।
– आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। – आवेदक का किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। – आवेदक के नाम पर पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।