लखनऊ

इस योजना में आवेदन के बाद मुफ्त में मिलता है एलपीजी कनेक्शन और 1600 रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

योजना के तहत सरकार उज्जवला स्कीम में वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है

लखनऊFeb 07, 2021 / 10:30 am

Karishma Lalwani

इस योजना में आवेदन करने के बाद मुफ्त में मिलता है एलपीजी कनेक्शन और 1600 रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एलपीजी उपभोक्ताओं व आम जनता को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhanmantri Ujjwala Yojana) के तहत एक करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की बात कही है। एक फरवरी को पेश किए गए बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि स्कीम का विस्तार किया जाएगा। एक करोड़ और जनता को इसका फायदा पहुंचाया जाएगा। 01 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूपी के बलिया से उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। सरकार के साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें ही इसका लाभ मिलता है। सरकार गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन देती है। इस योजना के तहत सरकार उज्जवला स्कीम में वित्तीय सहायता योजना के अंतर्गत 1600 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। यह पैसे गैस कनेक्शन खरीदने के लिए दिए जाते हैं।
उज्जवला योजना के तहत कैसे पाएं आवेदन

उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने के लिए बीपीएल परिवार से कोई महिला आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। या फिर केवाईसी फॉर्म भरकर नजदीकी एलपीजी सेंटर पर जमा करना होता है। आवेदन में यह बताना जरूरी है कि सिलेंडर 14.2 या 5 किलोग्राम का चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट या एलआईसी पॉलिसी आदि जमा करना जरूरी होता है। व्यक्ति चाहे तो अपने व्हाट्सऐप से भी योजना में गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकता है। उत्तर प्रदेश में अब तक उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत करीब 1.32 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।
जरूरी बातें

– योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर रजिस्ट होना अनिवार्य है।

– इस योजना के लिए सिर्फ परिवार की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

– आवेदक परिवार गरीबी रेखा के नीचे आता हो।
– आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

– आवेदक का किसी भी बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।

– आवेदक के नाम पर पहले से कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 15 हजार से कम है सैलरी तो पीएम श्रम योगी मानधन योजना में करें आवेदन, हर महीने मिलते रहेंगे पैसे

ये भी पढ़ें: प्रदेश में अब नई तकनीक से बनेंगे मकान, हर घर पर सरकार देगी 5.33 लाख रुपए सब्सिडी

Hindi News / Lucknow / इस योजना में आवेदन के बाद मुफ्त में मिलता है एलपीजी कनेक्शन और 1600 रुपए, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.