scriptआज से पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह का आगाज, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे शुरुआत | Pradhanmantri Fasal Bima Yojana To Start from First December | Patrika News
लखनऊ

आज से पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह का आगाज, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे शुरुआत

उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मना रही है। सरकार राज्यव्यापी अभियान शुरू करके किसानों को संगठित करेगी, ताकि उन्हें इस योजना का उचित से उचित लाभ मिल सके।

लखनऊNov 30, 2021 / 07:29 pm

Karishma Lalwani

crop insurance

crop insurance

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मना रही है। सरकार राज्यव्यापी अभियान शुरू करके किसानों को संगठित करेगी, ताकि उन्हें इस योजना का उचित से उचित लाभ मिल सके। दरअसल, यूपी सरकार ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया है। ऐसे में पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह की शुरुआत आज से की जा रही है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कृषि निदेशालय से चुने गए सभी जिलों के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस योजना के जरिये किसानों की सभी तरह की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान निकल सकेगा। पीएम फसल बीमा योजना के साप्ताहिक आयोजन के संबंध में अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
किसानों को लाभ

पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को कीटों और प्राकृतिक कारणों से फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और वाणिज्यक बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों के समन्वय से यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
इन जिलों का हुआ चयन

प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षी जिला जैसे बहराइच के नवाबगंज, बलरामपुर के उतरौला में, श्रावस्ती के सिरसिया में, सिद्धार्थनगर के लोटन, चित्रकुट के रामनगर, फतेहपुर के विजयीपुर, सोनभद्र के चतरा, गोरखपुर के कैम्पियरगंज, चंदौली के नौगढ़, वाराणसी के सेवापुर और देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक का चयन किया गया है।

Hindi News / Lucknow / आज से पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह का आगाज, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो