यह भी पढ़ें
UP Police Recruitment: पुलिसकर्मियों के आश्रितों की शारीरिक दक्षता परीक्षा: 3 अक्टूबर से होगी शुरू
तबादलों में बड़े नाम
योगी सरकार द्वारा जारी की गई सूची में सुल्तानपुर के पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा का तबादला लखनऊ में पुलिस मुख्यालय में किया गया है, जहां उन्हें पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात रेखा बाजपेई को प्रशिक्षण निदेशालय, लखनऊ में भेजा गया है।प्रमुख तबादले
पीपीएस अधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण, जो यूपीपीसीएल प्रयागराज में तैनात थे, उन्हें अब हाथरस का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, जनपद हाथरस में तैनात गोपाल सिंह को गाजियाबाद में 47वीं वाहिनी पीएसी में सहायक सेना नायक के पद पर तैनात किया गया है। इस प्रकार के तबादले विभागीय संतुलन को बनाए रखने और बेहतर प्रशासनिक कार्यशैली सुनिश्चित करने के लिए किए गए हैं। यह भी पढ़ें
LDA Housing Scheme: LDA के फ्लैट खरीदारों को नहीं आ रहे पसंद: अब ब्रोकर की मदद से बेचेगा फ्लैट
मेरठ से सौरभ सिंह का बांदा तबादला
मेरठ में पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को अब जनपद बांदा का पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह तबादला उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए किया गया है। इसके अलावा, बाराबंकी में तैनात पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर बीनू सिंह को एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है। इसी प्रकार गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त सौरभ श्रीवास्तव का स्थानांतरण बाराबंकी में किया गया है।तबादलों का उद्देश्य
योगी सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों का प्रमुख उद्देश्य पुलिस बल में बेहतर कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देना और विभागीय अधिकारियों के अनुभव का सही उपयोग करना है। सरकार की इस तबादला नीति का उद्देश्य कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना और उत्तर प्रदेश की जनता को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। यह भी पढ़ें