लखनऊ

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10,000 से भी कम में करें निवेश, करोड़पति बनकर होंगे रिटायर

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी कि पीपीएफ निवेश की सबसे लोकप्रिय और एक भरोसेमंद निवेश स्कीम है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसे की सुरक्षित वित्तीय साधन माना जाता है। पीपीएफ में हर महीने कुछ निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं।

लखनऊFeb 07, 2022 / 09:07 pm

Karishma Lalwani

Post Office Scheme Invest in Public Povident Fund know Benefits

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी कि पीपीएफ निवेश की सबसे लोकप्रिय और एक भरोसेमंद निवेश स्कीम है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसे की सुरक्षित वित्तीय साधन माना जाता है। पीपीएफ में हर महीने कुछ निवेश करके आप करोड़पति बन सकते हैं। पीपीएफ लंबी अवधि के निवेश के लिए बेहतर विकल्प है, जिसमें कि अच्छा रिटर्न मिलता है। पीपीएफ में आप साल भर में 1.5 लाख तक निवेश कर सकते हैं, यानी महीने का 12,500 रुपये। इसी तरह अगर आप महीने में 7,500 रुपये निवेश करते हैं, तो आप 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको 20 साल में निवेश शुरू करना होगा।
कितना मिलता है ब्याज

पीपीएफ खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है। इसमें 15 साल का निवेश किया जाता है। उदाहरण के लिए अगर आप 30 की उम्र में 12,500 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो 25 साल बाद आप करोड़पति बन चुके होंगे। महीने का 12,500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

एक मोबाइल नंबर से ही पूरे परिवार का बन जाएगा आधार पीवीसी कार्ड, जानें आवेदन का आसान तरीका

यह भी पढ़ें

आपके ईपीएफ का पैसा होगा टैक्स फ्री, पेंशन का भी मिलेगा लाभ, जानिये रिटायरमेंट से जुड़ी काम की बात

10 हजार से कम में भी कर सकते हैं निवेश

इसी तरह अगर आप 10,000 से भी कम में निवेश करना चाहते हैं जैसे कि 7,500 रुपये महीने पीपीएफ में जमा करेंगे, तो भी आप 55 की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे। लेकिन इसके लिए 20 वर्ष की आयु में निवेश शुरू करना होगा।
7,500 रुपये पीपीएफ में 15 साल तक 7,1 फीसदी ब्याज पर जमा करते रहे तो कुल वैल्यू 24,40,926 रुपये होगी।

Hindi News / Lucknow / पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10,000 से भी कम में करें निवेश, करोड़पति बनकर होंगे रिटायर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.