हर रोज निवेश करें 167 रुपये डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि डाकघर की इस स्कीम में 16 लाख रुपए की मेच्योरिटी के लिए आपको सिर्फ 167 रुपये हर दिन, मतलब 5 हजार रुपए माह निवेश करना होगा। उन्होंने बताया कि ऐसा करने पर 15 साल की मेच्योरिटी पर आप सोलह लाख रुपए से अधिक के मालिक बन जाएंगे। इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित रखने के अलावा आपका पैसा टैक्स फ्री भी होता है। उन्होंने बताया कि पीपीएफ अकाउंट का लॉक-इन पीरियड 15 साल का होता है। 15 साल का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आप PPF अकाउंट को 5-5 साल के ब्लॉक में आगे बढ़ा सकते हैं।
सहायक डाक अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि 15 साल में छोटी पूरा होने के बाद 16 साल से और 25 साल तक ₹5000 महीने यानी कि ₹167 प्रतिदिन का कंट्रीब्यूशन अगर आप जारी रखते हैं तो 25 साल आपकी रकम ₹41 लाख रुपए हो जाएगी इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न वाली निवेशकों को कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है। हर महीने 5,000 रुपये का निवेश PPF में करते हैं। इस हिसाब से आपने सालाना 60,000 रुपये का निवेश किया। 5-5 साल के ब्लॉक में अकाउंट बढ़ाने पर यह जब 25 साल में मैच्योर होगा तो आपको 41.23 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका 15 लाख रुपये का निवेश होगा, जबकि 26.23 लाख रुपये वेल्थ गेन होगा।