कैसे खुलवा सकते हैं खाता आरडी अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में 10 रुपये के शुरुआती निवेश के साथ खुलवाया जा सकता है। आप एक या एक से ज्यादा आरडी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। यह अकाउंट छोटे बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने का भी विकल्प है।
यह भी पढ़ें
क्या है डिजिटल कैंपेन, कैसे होता है इससे चुनाव प्रचार और कितना आता है खर्च
अकाउंट से जुड़ी अन्य बातें – आप हर महीने इसमें एक तय राशि का निवेश कर सकते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट निवेशक की सेविंग पर निर्भर करता है। – आरडी के लॉकइन फीचर के तहत शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है। – डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट शुरुआत में ही लॉक इन हो जाता है। यानी ब्याज दर कम होने पर आरडी में फायदा होता है। – एक साल बाद निवेश की रकम का आधा पैसा निकाल सकते हैं।