लखनऊ

पोस्ट आफिस की यह योजना है लाभकारी, रोजाना 100 रुपये का निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेंगे 20 लाख

Post Office National Saving Certificate Scheme Details- डाकघर योजनाएं सुरक्षित निवेश का विकल्प हैं। महज 100 रुपये की छोटी सी बचत आपको कुछ ही सालों में करोड़पति बना सकती है। यह कमाल हो सकता है नेशनल सेविंग सर्टफिकेट स्कीम (National Saving Certificate) से।

लखनऊNov 07, 2021 / 04:56 pm

Karishma Lalwani

Post Office National Saving Certificate Scheme Details

लखनऊ. Post Office National Saving Certificate Scheme Details. भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए डाकघर द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। डाकघर योजनाएं सुरक्षित निवेश का विकल्प हैं। महज 100 रुपये की छोटी सी बचत आपको कुछ ही सालों में करोड़पति बना सकती है। यह कमाल हो सकता है नेशनल सेविंग सर्टफिकेट स्कीम (National Saving Certificate) से। इस स्कीम के जरिए सिर्फ 100 रुपये का निवेश करके आप पांच साल में 20 लाख रुपये कमा सकते हैं। किसी भी डाकघर शाखा के साथ एनएससी खाता खोल सकते हैं। एनएससी एक बचत बांड है और मुख्य रूप से छोटे से मध्यम आय वाले निवेशकों को आयकर पर बचत करते हुए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
पांच साल तक करें निवेश

अगर आप कुछ सालों में बड़ी रकम कमाना चाहते हैं, तो आप एनएससी का विकल्प चुन सकते हैं और आपका पैसा पोस्ट ऑफिस में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। आप एनएससी में बिना किसी जोखिम के पैसा निवेश कर सकते हैं और योजना की परिपक्वता अवधि पांच साल के लिए तय है। अगर आप एक साल के भीतर पैसा निकालना चाहते हैं तो य़ह भी कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें लागू हैं। सरकार वित्त वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में ब्याज दरें निर्धारित करती है।
एनएससी योजना में मात्र 100 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू किया जा सकता है। योजना सालाना 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करती है और आप आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये की कर छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप पांच साल की अवधि के बाद 6.8 फीसदी की ब्याज दर पर 20.58 लाख रुपये की राशि अर्जित करना चाहते हैं, तो आपको पांच साल की अवधि में 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा। आप छह लाख रुपये ब्याज के रूप में अर्जित करेंगे।
ये भी पढ़ें: UP Police SI: 12 नवंबर से यूपी पुलिस एसआई एग्जाम, भर्ती में एक वैकेंसी के लिए इतने उम्मीदवार देंगे लिखित परीक्षा

ये भी पढ़ें: छठ पूजा का मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, इसके बिना अधूरी मानी जाती है पूजा, जानिए कैसे बनता है यह प्रसाद

Hindi News / Lucknow / पोस्ट आफिस की यह योजना है लाभकारी, रोजाना 100 रुपये का निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेंगे 20 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.