कौन खुलवा सकता है खाता आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या लीगल गार्जियन की ओर से अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट के संचालन का अधिकार पा सकता है। वहीं, एडल्ट होने पर उसे खुद जिम्मेदारी मिल जाती है।
बराबर मिलेगा पैसा – इस अकाउंट के बदले में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर दिया जाता है। यानी अंत में मिलने वाला पैसा एक बराबर सबको बांटा जाएगा। – आप ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं।
– इसी तरह सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं। – ज्वाइंट अकाउंट संबंधी किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है।
खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में बचत खाता (Savings Account) ओपन कराना होगा। इसके बाद में आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस शाखा में जाकर मंथली इनकम स्कीम (MIS) का फार्म लेना होगा। अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आईडी प्रूफ, रेजिडेंशियल प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्रॉफ लगाने होंगे। इसमें सभी जानकारी भर कर विटनेस या नॉमिनी के साइन के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। फॉर्म के साथ अकाउंट खोलने के लिए तय रकम के लिए कैश या चेक जमा कर सकते हैं।