लखनऊ

Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट में करें निवेश, बेहतर रिटर्न संग पैसा भी रहेगा सुरक्षित

fixed deposits अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना आसान और अच्छा रिटर्न देने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। जैसे बैंक डिफॉल्ट होता है तो 5 लाख रुपए की राशि मिलती है।

लखनऊMar 06, 2022 / 03:29 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट में करें निवेश, बेहतर रिटर्न संग पैसा भी रहेगा सुरक्षित

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स में निवेश करना आसान और अच्छा रिटर्न देने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। जैसे बैंक डिफॉल्ट होता है तो 5 लाख रुपए की राशि मिलती है। पर डाकघर में पूरा पैसा सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट या फिक्सड डिपाजिट शामिल है। आइए इस स्कीम की डिटेल जानें।
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में एक साल की अवधि के लिए निवेश करने पर सालाना 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। टाइम डिपॉजिट स्कीम में दो साल और तीन साल की अवधि वाली एफडी पर वर्तमान में 5.5 फीसदी की ब्याज दर मौजूद है। पांच साल की अवधि वाला अकाउंट खोलने पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है, लेकिन कैलकुलेट तिमाही आधार पर होता है।
यह भी पढ़ें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1500 रुपए निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे करीब 35 लाख रुपए

निवेश की राशि

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम की सीमा तय नहीं है। इस स्कीम में 100 रुपए के मल्टीपल में निवेश करना होता है।
यह भी पढ़ें

कम निवेश मोटी कमाई : पोस्ट आफिस में सिर्फ इतनी रकम की आरडी खुलवाएं, दस साल बाद मिलेंगे 16 लाख से अधिक रुपए

कौन खोल सकता है अकाउंट?

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में एक वयस्क या तीन व्यस्क तक एक साथ निवेश कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस स्कीम में नाबालिग, कमजोर दिमाग की ओर से अभिभावक भी अकाउंट खोल सकता है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम से खाता खोल सकता है। इस बचत योजना में किसी भी संख्या में अकाउंट खोले जा सकते हैं।
मैच्योरिटी

डाकघर की एफडी स्कीम में डिपॉजिट की राशि को अकाउंट खोलने की तारीख से एक साल, दो साल, तीन साल, पांच साल की अवधि खत्म होने के बाद भुगतान किया जाएगा।

टैक्स छूट
इस योजना में पांच साल की अवधि वाले अकाउंट में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

Hindi News / Lucknow / Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफिस के फिक्स डिपॉजिट में करें निवेश, बेहतर रिटर्न संग पैसा भी रहेगा सुरक्षित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.