इस कूलर से दूर करें गर्मी जो लोग ऐसी एफोर्ट नहीं कर सकते हैं उनके लिए मार्केट में अत्याधुनिक तकनीक से बने कूलर मौजूद हैं। इन कूलर की मदद से लोग गर्मी से राहत पा सकते हैं। इन दिनों मार्केट में latest technology के portable mini air cooler मौजूद हैं। जिनके प्रयोग से गर्मी से राहत पाई जा सकती है। कूलर निर्माता कंपनियों का दावा है कि यह कूलर नई टेक्नोलॉजी से बनाए गए हैं जो काफी कम समय में कमरे के वातावरण को ठंडा करने में कारगर हैं। वही, इन कूलर की कीमत एसी के मुकाबले काफी कम है साथ ही यह बिजली का उपयोग भी काफी कम करते हैं। ऐसे में यह कूलर सुविधाजनक होने के साथ-साथ काफी किफायती भी है।
ये भी पढ़ें: LPG की बढ़ी हुईं कीमतों को लेकर फैसला, जानें किस रेट में मिल रहा कौन सा सिलेंडर
ये है कीमत बाजार में मिलने वाले portable mini air cooler की कीमत 1000 से लेकर 5000 तक है। यह कूलर आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से मिल जाएंगे। कूलर की कई वैरायटी इन दिनों मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में आप अपनी सुविधा अनुसार कूलर का चयन कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इन कूलर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कुछ ही समय में कमरे को ठंडा कर देते हैं। अधिक गर्मी होने की स्थिति में कूलर पानी की मदद से अपने चेंबर के टेंपरेचर को कम कर लेता है। जिसके बाद टेंपरेचर से होकर आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है इस तरह से या कूलर कमरे के टेंपरेचर को कम करके गर्मी से राहत देता है।
ये है कीमत बाजार में मिलने वाले portable mini air cooler की कीमत 1000 से लेकर 5000 तक है। यह कूलर आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से मिल जाएंगे। कूलर की कई वैरायटी इन दिनों मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में आप अपनी सुविधा अनुसार कूलर का चयन कर सकते हैं। जानकारों का कहना है कि इन कूलर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कुछ ही समय में कमरे को ठंडा कर देते हैं। अधिक गर्मी होने की स्थिति में कूलर पानी की मदद से अपने चेंबर के टेंपरेचर को कम कर लेता है। जिसके बाद टेंपरेचर से होकर आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है इस तरह से या कूलर कमरे के टेंपरेचर को कम करके गर्मी से राहत देता है।