लखनऊ

घर पर बनेगा सेंटर, विद्यार्थी मोबाइल से देंगे परीक्षा, एग्जाम में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

Polytechnic Exams to be conducted from home- विद्यार्थियों की सेहत का ख्याल रखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने तय किया है कि इस बार सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सेंटर पर न कराकर घर से ही कराया जाए।

लखनऊJul 04, 2021 / 12:15 pm

Karishma Lalwani

Polytechnic Exams to be conducted from home

लखनऊ. Polytechnic Exams to be conducted from home. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते शिक्षा व परीक्षा बुरी तरह से प्रभावित हुई है। केस बढ़ने के चलते कई बार सेमेस्टर की परीक्षाएं टाल दी गईं क्योंकि सेंटर पर आकर परीक्षा देना किसी छात्र के लिए खतरे से खाली नहीं है। वर्तमान में कोरोना केसेस में कमी आई है। रिकवरी रेट बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है। मगर विद्यार्थियों की सेहत का ख्याल रखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने तय किया है कि इस बार सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन सेंटर पर न कराकर घर से ही कराया जाए। कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार पॉलिटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की तैयारी शुरू हो गई है। संसथानों में कंप्यूटर की कमी के चलते प्राविधिक शिक्षा परिषद ने घर पर ही मोबाइल और लैपटॉप से परीक्षा आयोजित कराने को कहा है। 21 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी।
परीक्षा में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षा 25 जुलाई व द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से कराने का निर्देश दिया है। 31 जुलाई तक सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगे। इनमें 21 जुलाई को शुरू होने वाली परीक्षा में 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पॉलिटेक्निक में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी।
नकल रोकने की रहेगी चुनौती

घर से परीक्षा कराने के निर्णय के साथ ही नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराना शिक्षा परिषद से लिए बड़ी चुनौती है। नकल कैसे रोकी जाए इसे लेकर अलग ही सिस्टम तैयार होगा। इस पर विचार जारी है।
ये भी पढ़ें: मिशन रोजगार: यूपी में 74 हजार रिक्त पदों पर होगी भर्ती, जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

ये भी पढ़ें: कोरोना काल में बढ़ा तनाव, घर में रहने से किसी को अनिद्रा तो किसी को भविष्य की चिंता

Hindi News / Lucknow / घर पर बनेगा सेंटर, विद्यार्थी मोबाइल से देंगे परीक्षा, एग्जाम में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.