परीक्षा में पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षा 25 जुलाई व द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 26 जुलाई से कराने का निर्देश दिया है। 31 जुलाई तक सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगे। इनमें 21 जुलाई को शुरू होने वाली परीक्षा में 150 सरकारी, 19 अनुदानित और 1202 निजी पॉलिटेक्निक में संचालित पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी।
नकल रोकने की रहेगी चुनौती घर से परीक्षा कराने के निर्णय के साथ ही नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराना शिक्षा परिषद से लिए बड़ी चुनौती है। नकल कैसे रोकी जाए इसे लेकर अलग ही सिस्टम तैयार होगा। इस पर विचार जारी है।