सोशल मीडिया से गायब हुईं मायावती बसपा प्रमुख मायावती ने 17 मई के बाद से ही कोई ट्वीट नहीं किया है। उनके ट्वीट में अक्सर भाजपा व मोदी सरकार के खिलाफ कटाक्ष रहता है। उन्होंने अंतिम चरण के मतदान से दो दिन पहले यानी कि 17 मई को इस महीने का आखिरी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा था, ”मानवतावाद के मसीहा तथागत गौतम बुद्ध का शान्ति, अहिंसा, करुणा और दया का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए ऐसी अमूल्य निधि है जिसकी बदौलत अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शान्ति व सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है, जिसकी आज सख्त जरूरत भी है।”
इसी दिन उन्होंने अन्य ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाना साधा था। मायावती ने लिखा कि पीएम मोदी के गुजरात मॉडल यूपी के पूर्वांचल की गरीबी और पिछड़ेपन को दूर करने में असफल रही। मोदी-योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने विकास के बजाए केवल जाति व साम्प्रदायिक उन्माद, घृणा व हिंसा ही देश को दिया है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने 1977 के रायबरेली चुनाव के इतिहास की बात कर वाराणसी से पीएम मोदी की हार को एतिहासिक बताया। बता दें गठबंधन में सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली।
ये भी पढ़ें: पारा पहुंचा 46 डिग्री, आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी 20 मई के बाद नहीं आया ट्वीट मोदी के आलोचकों में शुमार कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 20 मई के बाद से ट्विटर से नदारद हैं। अपने आखिरी पोस्ट में उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी के साथ तस्वीर साज्ञा की है। इसके पहले 17 मई को किए गए ट्वीट में प्रियंका ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ” 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज़ की जीत निश्चित है।” बता दें प्रियंका ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा लेकिन अपनी पार्टी कांग्रेस का प्रचार करने का भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला। 543 सीटों में से कांग्रेस सिर्फ 52 सीटें ही जीतने में कामयाब रही।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने आखिरी ट्वीट 23 मई को किया, जिसमें उन्होंने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कन्नौज का धन्यवाद किया है। डिंपल को भाजपा के सुब्रतो पाठक ने 12353 वोटों से मात दी। 23 मई के पहले डिंपल ने 10 मई को ट्वीट कर प्रयागराज से रोड शो की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने प्रयागराज के रोड शे मों मिले जनता के स्नेह के लिए उन्होंने धन्यवाद किया था।