लखनऊ

‘आईकार्ड नहीं देख सकते पुलिसकर्मी फिर भी बेइमानी कर रही भाजपा’, अखिलेश का वोटिंग के बीच BJP पर आरोप

UP By Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था।

लखनऊNov 20, 2024 / 03:50 pm

Aman Pandey

UP By Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रशासन पर सपा समर्थकों को वोट देने से रोकने के लिए दबाव बना रही है। सपा समर्थकों को वोट करने से रोका जा रहा है। अधिकारी लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि पुलिसकर्मी मतदाताओं के कार्ड नहीं चेक कर सकते हैं फिर भी चेक करके उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर एक बार पुलिस के लोग वोट करने से रोकते हैं तो दोबारा वोट करने के लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों का नाम लेते हुए उन्हें हटाने की मांग की है। अखिलेश यादव मतदान के बीच लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा पर प्रशासन का दुरुपयोग का आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में सपा समर्थकों को मतदान से रोका जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर प्रशासन का दुरुपयोग करने और चुनाव में बेईमानी का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा समर्थित अधिकारी सपा समर्थकों पर दबाव बना रहे हैं और उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।

अखिलेश की जनता से वोट डालने की अपील

चुनाव आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन्स के बावजूद पुलिसकर्मी मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर रहे हैं और उन्हें मतदान से रोक रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि पहली बार वोट डालने से रोका जाए, तो दोबारा मतदान केंद्र पर जाएं और अपना अधिकार सुनिश्चित करें। अखिलेश यादव ने कुछ अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की। ये बातें उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहीं।

‘भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए बेईमानी का ले रही सहारा’

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ऐसे अधिकारियों की तस्वीरें और वीडियो बनाएं, जो उन्हें मतदान करने से रोक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के “दो इंजन” अब आपस में टकरा रहे हैं, जिससे चुनावों में धांधली हो रही है। भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए बेईमानी का सहारा ले रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक सूची तैयार की जा रही है, जो चुनावी गड़बड़ी में शामिल हैं। ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, और कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आएगा।उन्होंने चेतावनी दी कि इनकी नौकरी, पेंशन, और पीएफ पर असर पड़ेगा, और इनके परिवार और समाज में भी उनकी इज्जत खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

By Election : मीरापुर उप चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया

मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला कार्रवाई का आश्वासन

मुख्य चुनाव आयुक्त से बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिकायत के तथ्य उपलब्ध कराए जा रहे हैं और कार्रवाई का आश्वासन मिला है। मीरापुर में वोटर आईडी कार्ड छीनने वाले अधिकारी की जानकारी वे स्वयं जुटाएंगे। उन्होंने दोहराया कि जनता ऐसे अधिकारियों के प्रति अपना रुख स्पष्ट कर देगी।

Hindi News / Lucknow / ‘आईकार्ड नहीं देख सकते पुलिसकर्मी फिर भी बेइमानी कर रही भाजपा’, अखिलेश का वोटिंग के बीच BJP पर आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.