लखनऊ

कोरोनाकाल में डॉक्टर की भूमिका निभा रहा पुलिसकर्मी, काम आ रहा डॉक्टरी का तजुर्बा

वह डॉक्टर बनने निकले थे और बन भी गए थे, लेकिन फिर यूपी पुलिस में शामिल हो गए, लेकिन उनके डॉक्टरी का तजुरबा आज कोरोनाकाल जैसी कठिन परिस्थितियों में काफी काम आ रहा है।

लखनऊMay 16, 2021 / 06:22 pm

Abhishek Gupta

Police Man

लखनऊ. कई बार आदमी बनने कुछ निकलता है और बन कुछ जाता है बिजनौर में तैनात उप पुलिस अधीक्षक डा. गणेश कुमार गुप्ता के साथ कुछ एसा ही है। वह बनने डॉक्टर निकले थे और बन भी गए थे, लेकिन फिर यूपी पुलिस में शामिल हो गए, लेकिन उनके डॉक्टरी का तजुरबा आज कोरोनाकाल जैसी कठिन परिस्थितियों में काफी काम आ रहा है।
गोरखपुर जिले के रहने गणेश कुमार गुप्ता पढ़ने में काफी तेज थे। जवाहर नवोदय विद्दालय से इंटर पास करने के बाद उन्हें लखनऊ में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला मिला। 2010 में उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढाई पूरी की। उनके पिता ओमप्रकाश गुप्ता और मां शकुन्तला देवी उन्हें डा. बनाना चाहते थे। उन्होंने देवरिया में सरकारी डा. के रुप में भी काम किया लेकिन, 2016 में उतर प्रदेश पुलिस सेवा की परीक्षा पास की और डाक्टर का काम छोड़कर उन्होंने पुलिस सेवा ज्वाइन कर ली। बिजनौर में इस समय वे पुलिस में सर्किल अफसर के रुप में तैनात है।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिसकर्मियों के लिए 66 जिलों की पुलिसलाइनों में बने कोविड केयर सेन्टर

फिर यूं बने डॉक्टर-

संयोग से जब कोविड-19 महामारी ने अपनी विनाशलीला शुरू की उस समय अन्य लोगों के साथ फ्रंट लाइन वॉरियर होने के कारण पुलिस के लोग भी इसकी चपेट में आना शुरु हो गए। पुलिस के लोगों को करोना की चपेट में आता देखकर गणेश कुमार गुप्ता के भीतर का चिकित्सक जाग उठा और उन्होंने सर्किल अफसर होने के बावजूद एक जिम्मेदार डाक्टर की भूमिका निभानी शुरु की।
आइसोलेशन सेंटर बनवाया-

गणेश ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति को प्राप्त करके विभाग की मदद से पूर जिले में आइसोलेशन सेंटर बनाना शुरु किया। गणेश ने एक रणनीति बनायी जिसके तहत इन्होंने जिले में तैनात सभी पुलिस वालों का टेस्ट कराया। हाल ही में पंचायत चुनाव के बाद बिजनौर में 182 पुलिसकर्मी जांच में पाजिटिव पाये गये। गणेश कुमार बताते हैं कि कोविड संक्रमण के साथ सबसे खास बात यह है कि अगर शुरु में ही इसकी जांच करा ली जाये और दवा शुरु कर दी जाये तो यह बीमारी आगे नहीं बढने पाती। शुरु में की गयी देरी कई बार मरीजों पर भारी पड़ती है।
ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सराहा ‘यूपी मॉडल’, पूछा- यहां ऐसा करने पर विचार क्यों नहीं होता

पुलिसकर्मियों की दिन रात सेवा की-

गणेश कुमार ने बताया कि जांच में पाजिटिव पाये गये पुलिसकर्मियों को उन्होंने या तो उनके घरों में क्वारन्टीन कर दिया अथवा पुलिस द्वारा बनाये गये क्वारन्टीन सेंटरों में रखा गया।बिजनौर मे पुलिस विभाग ने एक ब़ड़ा कोविड सेंटर तैयार किया है। कोविड की लहर में जहां ज्यादातर निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने अपनी क्लीनिक बंद कर दी थी वहीं गणेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की दिन रात सेवा की और उनका इलाज किया।गणेश कुमार बताते हैं कि उनका शुरुआती दौर में किया गया इलाज काफी कारगर साबित हुआ तथा बिजनौर मे पुलिस वालों के बीच किसी किस्म की कोई दुर्घटना नहीं हुई।उन्हें आक्सीजन की भी आवश्यकता नहीं पडी। गणेश कुमार गुप्ता पुलिसजनों के साथ ही उनके परिवार के लोगों की भी दवा करते हैं।
टेलीफोन पर रहते हैं उपलब्ध-

टेलीफोन पर वे हमेशा इलाज के लिये तत्पर रहते हैं। उनकी बढ़ती ख्याति को देखकर पुलिस के अलावा अन्य विभागों तथा सामान्य लोग भी टेलीफोन पर उनसे मश्विरा करने लगे।विषम परिस्थितियों में गणेश कुमार ने पुलिस की वर्दी के उपर पीपीई किट पहना। हमने कुछ पुलिस वालों से भी बातचीत की सभी ने इनके कामकाज की प्रशंसा की। पुलिस लाइन में तैनात कंचन शर्मा बताती हैं कि करोना पाजिटिव आने के बाद वह अपने घर पर ही आईसोलेट रही और उन्होंने गणेश कुमार का ईलाज किया। कुछ ही दिनों में वे ठीक हो गईं।पुलिस लाइन में ही तैनात सिपाही रोहित कुमार ने भी एसे ही कहानी बतायी।

Hindi News / Lucknow / कोरोनाकाल में डॉक्टर की भूमिका निभा रहा पुलिसकर्मी, काम आ रहा डॉक्टरी का तजुर्बा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.