लखनऊ

शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ-पैर टांग कर वैन में कसकर ले गई पुलिस, BJP कार्यालय के बाहर दे रहे थे धरना

Teachers Candidate Protest: 69000 असिस्टेंट शिक्षक भर्ती में कथित आरक्षण घोटाले के संबंध में बीते दिन यानी शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बलपूर्वक वैन में ले गई।

लखनऊNov 26, 2023 / 06:11 pm

Aniket Gupta

शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ-पैर टांग कर वैन में कसकर ले गई पुलिस, BJP कार्यालय के बाहर दे रहे थे धरना

Teachers Candidate Protest: 69000 असिस्टेंट शिक्षक भर्ती में कथित आरक्षण घोटाले के संबंध में बीते दिन यानी शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी भर्ती में न्याय दिए जाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने धरनारत अभ्यर्थियों को बलपूर्वक बस में बैठाकर इको गार्डन ले गई और छोड़ दिया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pz01w
यूजर ने सोशल मीडिया के जरिए कसा तंज
यूपी में शिक्षक भर्ती में आरक्षण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में अभियर्थियों ने राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव भी किया, जिसमें उन्होंने मांग रखते हुए कहा था कि हाईकोर्ट के फैसले के करीब 8 महीने बाद भी अब तक उस निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया। अभी तक नियुक्ति क्यों नहीं हुई। लगातार ये मामला गरम होता नजर आ रहा है। करीब 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, थमा दिया आटा, दाल और चना” और साथ ही कुछ तस्वीरें शेयर की।

Hindi News / Lucknow / शिक्षक अभ्यर्थियों के हाथ-पैर टांग कर वैन में कसकर ले गई पुलिस, BJP कार्यालय के बाहर दे रहे थे धरना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.