लखनऊ

जब लोगों पर नहीं हुआ लॉकडाउन का असर, तो सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, यूपी में तुरंत पसर गया सन्नाटा

लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की हिदायद के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आए…

लखनऊMar 24, 2020 / 08:35 am

नितिन श्रीवास्तव

जब लोगों पर नहीं हुआ लॉकडाउन का असर, तो सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, तुरंत पसर गया सन्नाटा

लखनऊ. कोरोनावायरस का कहर इस कदर बढ़ा कि सरका को यूपी के कई शहरों में लॉकडाउन करना पड़ा। हालांकि लॉकडाउन के बाद भी लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। इसी लापरवाही का नतीजा है कि यूपी पुलिस को अबतक लखनऊ में 52, कानपुर में 22, गाजियाबाद में 70 और प्रयागराज में 17 एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। इसके अलावा लखनऊ में लॉकडाउन का उल्लंघन पर अब तक 45 वाहन सीज किए जा चुके हैं, जबकि 1345 वाहनों का चालान हुआ है। दरअसल लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की हिदायद के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में आए और लॉकडाउन वाले जिलों में भी सख्ती शुरू करने के निर्देश दिये। जिसके बाद एफआईआर दर्ज होनी शुरू हो गईं। जिसका असर ये हुआ कि रोड पर सन्नाटा पसरना शुरू हो गया।
इमरजेंसी में मिल रही छूट

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और डीएम लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन के लिए एक अनुदेश भी जारी किया। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक आईपीसी की धारा 188/ 271 में एफआईआर दर्ज की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े लोगों को कार्रवाई से छूट दी गई है। स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, बिजली, डाक विभाग जैसे कई विभागों को आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा गया है। वहीं खाने पीने की वस्तुएं, दूध, सब्जी, दवाई लाने की छूट दी गई है। वहीं लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि सभी अपने घरों में ही रहें और सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें।
17 जिलों में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ समेत 17 जिलों में तीन दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया है। यूपी में अबतक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो चुकी है। इसमें जौनपुर में एक, गाजियाबाद में तीन, आगरा, नोएडा और लखनऊ में 8-8, मुरादाबाद, वाराणसी, लखीमपुर खीरी, कानपुर व पीलीभीत में एक-एक मरीज को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसी को देखते हुए यूपी मे भी लॉकडाउन घोषित किया गया। इन शहरों में 25 मार्च तक अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें

कोरोनावायरस ने कराया लॉकडाउन, तो यूपी 112 बनी वरदान, कहीं पहुंचा रही राशन तो किसी को ले जा रही अस्पताल

Hindi News / Lucknow / जब लोगों पर नहीं हुआ लॉकडाउन का असर, तो सीएम योगी ने लिया बड़ा एक्शन, यूपी में तुरंत पसर गया सन्नाटा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.