scriptदो गुटों में गैंगवार की तैयारी के बीच में आ गई पुलिस, छह बदमाश गिरफ्तार, मेरठ से भी कनेक्शन | Police came in the middle of preparations for gang war between two groups, six miscreants arrested, accused | Patrika News
लखनऊ

दो गुटों में गैंगवार की तैयारी के बीच में आ गई पुलिस, छह बदमाश गिरफ्तार, मेरठ से भी कनेक्शन

Police stopped gang war:वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भीषण गैंगवार की तैयारी के बीच पुलिस की एंट्री ने शहर में बड़ी वारदात को रोक दिया। पुलिस ने दोनों गुटों के छह कुख्यात बदमाशों को भारी मात्रा में असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का यूपी के मेरठ से भी बड़ा कनेक्शन सामने आया है।

लखनऊNov 29, 2024 / 09:02 am

Naveen Bhatt

Police have arrested six people while stopping the gang wa

गैंगवार की तैयारी में जुटे दो गुटों के छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Police stopped gang war:वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चल रही रार के बाद शहर में गैंगवार की तैयारी चल रही थी। ये मामला उत्तराखंड के देहरादून शहर का है। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि दो गैंग के कुछ बदमाश एक-दूसरे के खिलाफ बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दोनों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। एसएसपी ने एसओजी, क्लेमेंटटाउन और वसंत विहार थाने की टीमों को जांच में लगा दिया था। इस बीच देर रात क्लेमेंटटाउन पुलिस ने दो गैंग के तीन सदस्यों को आशारोड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन बदमाशों को वसंत विहार पुलिस ने इंजीनियर्स एन्क्लेव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गिरोह के सदस्यों के पास से एक पिस्तौल, तीन तमंचे और छह कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। दोनों ही गुट गैंगवार में एक दूसरे का सफाया करना चाहते थे।

थर्रा दिया था मेरठ शहर

पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ देहरादून और मेरठ में कई मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के कुछ सदस्यों ने पिछले दिनों मेरठ के टॉप लाउंज में 18 राउंड फायरिंग भी की थी। उस वारदात से मेरठ शहर में दहशत फैल गई थी। पुलिस मेरठ पुलिस से भी आरोपियों के इतिहास की जानकारी जुटा रही है। इस गैंग के कई सदस्य पहले से जेल में बंद हैं। बदमाशों के अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- करंट से भालुओं की मौत पर ईई समेत तीन इंजीनियरों पर केस, विभाग में हड़कंप

ऐसे शुरू हुई थी रंजिश

पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि इसी साल क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आसिफ मलिक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। पहले कार्तिक आदि भी एक ही गैंग में शामिल थे, लेकिन इस मुकदमे के बाद कार्तिक व उसके साथी आसिफ मलिक की गिरफ्तारी के लिए दूसरे पक्ष के साथ मिल गए। पुलिस को इसकी सूचना देने लगे। आसिफ मलिक गिरफ्तार हुआ। इसके बाद उसे जमानत मिल गई। उसके बाद से दोनों पक्ष एक-दूसरे से रंजिश रखने लगे। पिछले दिनों फरमान नाम के एक सदस्य से इन लोगों ने मारपीट भी की। अब फिर से ये दोनों गैंग एक-दूसरे पर हमले की साजिश रच रहे थे।

ये बदमाश हुए गिरफ्तार

गैंगवार की तैयारी से ठीक पहले पुलिस ने दोनों गुटों के छह सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक गैंग के आसिफ मलिक निवासी मेहूंवाला माफी, रितिक पंवार निवासी बबूपुर नागली देवबंद, आकाश निवासी साकेत मेरठ और दूसरी गैंग के कार्तिक निवासी सुभाष नगर मूल निवासी पुट्ठी धनोरा बागपत, हिमांशु निवासी राधा कृष्ण कॉलोनी सर्किट हाउस सहारनपुर और विराट निवासी पचेनंडा मुजफ्फरनगर शामिल हैं। मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है।

Hindi News / Lucknow / दो गुटों में गैंगवार की तैयारी के बीच में आ गई पुलिस, छह बदमाश गिरफ्तार, मेरठ से भी कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो