लखनऊ

महिला नेता, अश्लील वीडियो, एस्कॉर्ट सर्विस, जानें बिहार के लवलेश कुमार को क्यों उठा लाई यूपी पुलिस

इतना ही नहीं महिला से नाराज युवक लवलेश कुमार ने महिला नेता की प्रोफाइल को एक एस्कॉर्ट सर्विस साइट पर अपलोड कर दिया। इस वेबसाइट पर उसकी प्रोफाइल और व्हाट्सएप नंबर अपलोड करने से कई अनजान लोगों का फोन महिला के फोन नंबर पर आने लगा। लोगों के अश्लील बातों से परेशान महिला ने पुलिस से लौटे से खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

लखनऊFeb 16, 2022 / 02:13 pm

Prashant Mishra

लखनऊ. लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लवलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। लवलेश कुमार के ऊपर एक महिला नेता को फोन कर परेशान करने व फोन पर अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है। बीते दिनों महिला ने पुलिस से शिकायत की थी, शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवलेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
वाट्सएप कॉल पर दिखाता था वीडियो

पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक राजनीतिक दल से जुड़ी हुई महिला को व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर एक युवक फोन कर अश्लील वीडियो दिखाता था। महिला द्वारा विरोध करने पर युवक द्वारा धमकी दी जाती थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम थाने की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है।
अधिकारी ने दी जानकारी

निरीक्षक साइबर क्राइम थाना अजीत यादव ने बताया कि टीम ने मंगलवार को बिहार नवादा के कादिरगंज निवासी आरोपी लवलेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ महिला द्वारा थाना सुशांत गोल्फ सिटी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। महिला ने एफआईआर में आरोपी का नंबर दिया था। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि युवक उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज में कॉल करता है। वीडियो कॉल के दौरान बातचीत करते हुए अश्लील वीडियो युवक महिला को दिखाता है। विरोध पर युवक द्वारा महिला को धमकी दी जाती है आरोपी ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी महिला की लगा रखी है। ‌
ये भी पढ़ें: सबसे खूबसूरत लड़की की गलतफहमी व प्रेम परीक्षा ने ले ली जान, सात पत्नियों के पति से करती थी प्यार

एस्कॉट सर्विस की साइट पर डाला महिला का नंबर

इतना ही नहीं महिला से नाराज युवक लवलेश कुमार ने महिला नेता की प्रोफाइल को एक एस्कॉर्ट सर्विस साइट पर अपलोड कर दिया। इस वेबसाइट पर उसकी प्रोफाइल और व्हाट्सएप नंबर अपलोड करने से कई अनजान लोगों का फोन महिला के फोन नंबर पर आने लगा। लोगों के अश्लील बातों से परेशान महिला ने पुलिस से लौटे से खिलाफ शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा: दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत, घर वापस जा रहा था परिवार

Hindi News / Lucknow / महिला नेता, अश्लील वीडियो, एस्कॉर्ट सर्विस, जानें बिहार के लवलेश कुमार को क्यों उठा लाई यूपी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.