लखनऊ

अयोध्या फैसला: धमकीभरी पोस्ट करने पर लखनऊ पुलिस ने इसे किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया बड़ा बयान

यूपी पुलिस द्वारा पूर्व में ही सभी से अपील की गई थी कि अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व अमर्यादित टिप्पणी न करें, लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे.

लखनऊNov 09, 2019 / 08:47 pm

Abhishek Gupta

SC

लखनऊ. यूपी पुलिस द्वारा पूर्व में ही सभी से अपील की गई थी कि अयोध्या फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व अमर्यादित टिप्पणी न करें, लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे, लिहाजा उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अयोध्या मसले पर कोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरा बयान देने के आरोप में लखनऊ से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाला अभियुक्त लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले रमेश पाल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि सीओ हज़रतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल ने उसे सलाखों के पीछे भेजा है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya मामले पर आखिरकार अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सारा देश इसे स्वीकारेगा

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज-

लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले पर कहा कि कुछ लोग जिन्होंने सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक प्रकरण में आज हजरतंगज कोतवाली के अंतर्गत एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित व भड़काऊ टिप्पड़ी की है। जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 295 A 298 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान

राजधानीवासियों से अपील, सोशल मीडिया का न करें दुरूपयोग-

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई ऐसा सूचना जो भड़काऊ या आपत्तिजनक है तो उसको सोशल मीडिया पर फॉर्वर्ड न करें। लखनऊ में कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था कायम है। लोग बाकी दिनों की तरह स्वतंत्र रूप से आवाजाही कर रहे हैं। आगे के दिनों में भी कायम रखने के लिए सभी सहयोग करे। यदि कोई भी व्यक्ति गलत टिप्पणी करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Lucknow / अयोध्या फैसला: धमकीभरी पोस्ट करने पर लखनऊ पुलिस ने इसे किया गिरफ्तार, एसएसपी ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.