ये भी पढ़ें- Ayodhya मामले पर आखिरकार अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- सारा देश इसे स्वीकारेगा इन धाराओं में मुकदमा दर्ज- लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस मामले पर कहा कि कुछ लोग जिन्होंने सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे ही एक प्रकरण में आज हजरतंगज कोतवाली के अंतर्गत एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अमर्यादित व भड़काऊ टिप्पड़ी की है। जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 295 A 298 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Verdict: पूर्व सांसद ज़फ़र अली नकवी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दिया बड़ा बयान राजधानीवासियों से अपील, सोशल मीडिया का न करें दुरूपयोग- उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई ऐसा सूचना जो भड़काऊ या आपत्तिजनक है तो उसको सोशल मीडिया पर फॉर्वर्ड न करें। लखनऊ में कानून व्यवस्था, शांति व्यवस्था कायम है। लोग बाकी दिनों की तरह स्वतंत्र रूप से आवाजाही कर रहे हैं। आगे के दिनों में भी कायम रखने के लिए सभी सहयोग करे। यदि कोई भी व्यक्ति गलत टिप्पणी करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।