स्टेट बैंक में नहीं है अकाउंट तो तुरंत खुलवा लें, SBI अपने खाताधारकों को दे रहा 2 लाख रुपये का सीधा फायदा
बचत खाते से सालाना कटती है किस्त
आपको बता दें कि साल 2015 से केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Government) ने तमाम बैंकों के बचतखाता धारकों के लिए दो सस्ती बीमा योजनाएं PMJJBY और PMSBY शुरू की थीं। इसमें PMJJBY के लिए 330 रुपये और PMSBY के लिए 12 रूपये सालाना खाते से कटते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पीड़ित परिवार या उनके परिजनों को 90 दिनों के अंदर बीमा का दावा करना है। बाराबंकी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India- SBI) की मुख्य शाखा के अधिकारी ने बताया कि बीमा के लिए बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से फॉर्म भरवाया गया था और इसी के आधार पर इन दोनों बीमा की सालाना किस्त उनके बचत खाते से हर साल कटती है।
Covid Vaccination in UP: यूपी में 18 साल से ऊपर वाले जान लें वैक्सीनेशन का नियम, रजिस्ट्रेशन का स्टेपवाइज ये है पूरा प्रॉसेस
चार लाख का मिलेगा लाभ
बैंक अधिकारी के मुताबिक यह केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। ग्राहकों ने इसे अपनी इच्छा से करवाया है। इस बीमा की रकम बेहद मामूली होती है और इसके लिए कोई अलग से डॉक्यूमेंट्स नहीं लगते, इसलिए ज्यादातर केस में ऐसा देखने को मिलता है कि इसके बारे में अपने परिजनों को बताना भूल जाते हैं। ऐसे में बैंक खाताधारक की पासबुक में हुई 12 रुपये और 330 रुपये की इंट्री ही इसी बीमा के क्लेम के लिए काफी है। इनमें एक एक्सीडेंटल बीमा की 12 रुपये और दूसरे सामान्य बीमा की 330 रुपये की रकम खाते से कटी होती है। दोनों बीमा का दावा दो-दो लाख रुपये का है। ऐसे में अगर ये दोनों बीमा खाताधारक के हुए हैं और उसकी किसी दुघर्टना या कोविड-19 जैसी बीमारी से मौत होती है तो उसके परिजनों को कुल चार लाख रुपये का लाभ मिलेगा।