यह भी पढ़ें
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एसीएस होम अवनीश अवस्थी, एसपी जालौन और दारोगा को किया तलब
उज्जवला योजना से लोगों को मिला लाभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गैस के लिए लाइन में लगे लोगों पर लाठियां बरसती थी, लेकिन अब पीएम मोदी की उज्जवला योजना से लोगों को लाभ मिला है। सीएम योगी ने कहा कि इस एक योजना ने एक ओर जहां हमारी माताओं-बहनों को चूल्हे के धुएं से आजादी दिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर ईंधन की व्यवस्था करने की दुश्वारी, बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोईघर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है। पहले सिलेंडर के लिए खानी पड़ती थी लाठियां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी देश में पिछली सरकारों के जमाने में सिलेंडर लेने के लिए रात 12 बजे से कतारें लगती थीं। सिलेंडर मिले या न मिले, पर विरोध किया तो लाठियां जरूर बरसती थीं। लेकिन आज पीएम मोदी के उज्जवला योजना के जरिए घर बैठे मुफ्त कनेक्शन मिल रहा है। यह होता है बदलाव।
लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उज्जवला योजना महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है। महिलाएं परिवार का भोजन बनाने के लिए हमेशा से चिंतित रही हैं। मोदी सरकार ने महिलाओं की चिंता की है। महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस के कनेक्शन वितरित किया जा रहा है। इस योजना से 20 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।