स्थानीय निकाय निदेशालय के संयुक्त निदेशक गंगाराम गुप्ता ने इस संबंध में नगरीय निकायों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि ऐसा करने पर दुकानदारों को हर माह 100 रुपये का इंसेंटिव दिया जाएगा। फील्ड स्तर पर डूडा कर्मचारी इसकी देखरेख करेंगे। गुप्ता ने कहा कि सभी नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी हर दिन शाम को पटरी दुकानदारों के डिजिटल लेनदेन की समीक्षा करेंगे। जबकि जिलाधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें
भाजपा के 12 राजपूत, 9 पिछड़ा वर्ग, 5 ब्राह्मण तो 3 वैश्य उम्मीदवारों ने हासिल की जीत
समझें क्या है स्वनिधी योजना स्वनिधि योजना एक अतिरिक्त योजना है कि जो कि 4 जनवरी, 2021 को पहले चरण में 125 शहरों में शुरू की गई थी। इसमें लगभग 35 लाख स्ट्रीट वेंडर्स और उनके परिवार को शामिल किया गया था। साथ ही 22.5 लाख की योजनाओं को मंजूरी दी गई थी। जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना के तहत 2.7 लाख पेंशन लाभ और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 16 लाख बीमा लाभ शामिल थे। कैसे करें स्वनिधि योजना के लिए आवेदन पीएम स्वनिधि स्कीम के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर आवेदन करना होगा। इसके बाद होमपेज का ऑप्शन आएगा। यहां आपको ‘प्लानिंग टू अप्लाई पर लोन’ पर क्लिक करना होगा। आपको तीन स्टेप मिलेंगे जिस पर दी गई जानकारी पर क्लिक करने के बाद ‘View More’ पर क्लिक करें। अब आपके सामने डाउनलोड फॉर्म का विंडो ओपन होगा। इस पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल में फॉर्म खुल जाएगा। उस पर क्लिक करें और उसे भर दें।