लखनऊ

15 हजार से कम है सैलरी तो पीएम श्रम योगी मानधन योजना में करें आवेदन, हर महीने मिलते रहेंगे पैसे

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana) की मदद से संबंधित व्यक्ति आसानी से व कम पैसों में भी अपने सुरक्षित भविष्य की प्लानिंग कर सकता है

लखनऊFeb 02, 2021 / 12:38 pm

Karishma Lalwani

15 हजार से कम है सैलरी तो पीएम श्रम योगी मानधन योजना में करें आवेदन, हर महीने मिलते रहेंगे पैसे

लखनऊ. महामारी के दौर में सबसे बुरा वक्त असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने देखा है। ऐसे में मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना की मदद से संबंधित व्यक्ति आसानी से व कम पैसों में भी अपने सुरक्षित भविष्य की प्लानिंग कर सकता है। इस योजना में 60 साल की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपए यानी सालाना 36,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। लेकिन अगर कोई व्यक्ति रकम पेंशन खाते में ज्यादा जमा करता है, तो उसकी पेंशन बढ़ भी सकती है। अगर पेंशन मिलने से पहले ही लाभार्थी की मृत्यु होती है तो पेंशन का 50 फीसदी हिस्सा उसके जीवनसाथी को दिया जाएगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य है, जहां अब तक 6,02,533 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
प्रदेश के टॉप 5 जिले

सहारनपुर- 21003
कुशीनगर-20792
हरदोई-19430
गोरखपुर-16552
महराजगंज-13929

क्या है प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

गोरखपुर सहायक श्रमायुक्त वीके श्रीवास्तव के अनुसार, सेवानिवृत्त होने के बाद श्रमिकों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना शुरु की है। इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग उम्र के हिसाब से श्रमिकों को निवेश करना होगा। योजना के तहत 55 रुपये से 200 रुपये मासिक का योगदान किया जा सकता है। जहां 18 साल की उम्र में आवेदन करने वाले को हर महीने 55 रुपये देने होंगे तो वहीं 30 साल की उम्र में आवेदक को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये मासिक देने होते हैं।
असंगठित क्षेत्र के कामगार जिनकी इनकम 15,000 रुपये महीना से कम है, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में खाता खुलवाना बहुत आसान है। आपको घर के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) में जाना होगा। अगर आसपास कोई सामान्य सेवा केंद्र नहीं है तो लेबर मिनिस्‍ट्री की वेबसाइट पर जाकर कॉमन सर्विस सेंटर का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक्‍ट लेबर ऑफिस, एलआईसी (LIC) ऑफिस में जाकर भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
किन कागजात की होगी जरूरत

घरों के काम करने वाली मेड, ड्राइवर, प्लंबर, मोची, दर्जी, रिक्शा चालक, धोबी और खेतिहर मजदूर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फायदा ले सकते हैं। योजना में खाता खुलवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को आधार कार्ड, अपने बैंक खाते की पासबुक और मोबाइल फोन नंबर की जरूरत होगी। वहीं, योजना के अंतर्गत पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने एक तय समय में पैसा जमा करना होगा। पैसे की यह लिमिट आपकी उम्र और आप कितनी पेंशन लेना चाहते हैं, उस आधार पर तय होगी।
किसे नहीं मिलेगा योजना का फायदा

अगर कोई व्यक्ति जो इस योजना के लिए आवेदन करता है, वह पहले से ही किसी दूसरी पेंशन स्कीम का सदस्य है तो वह मानधन योजना के लिए पात्र नहीं होगा। अगर कर्मचारी का पहले से ईपीएफ, एनपीएस या ईएसआईसी खाता है या आयकर का भुगतान करता है, तो वह भी इस योजना का सदस्‍य नहीं बन सकता।
ये भी पढ़ें: गाड़ी में इस तारीख तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य, जानें कैसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुकिंग में हो रही परेशानी तो यहां करें आवेदन, परिवहन विभाग ने दी यह सुविधा, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Hindi News / Lucknow / 15 हजार से कम है सैलरी तो पीएम श्रम योगी मानधन योजना में करें आवेदन, हर महीने मिलते रहेंगे पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.