ये भी पढ़े –
UP Investors Summit 2018 की शुरुआत, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन आईबी क्रिकेट्स खोलेगी 1500 सेंटरस्टार्ट एप में आईबी क्रिकेट प्रोडेक्ट भी दिखेंगे। कंपनी उत्तर प्रदेश में आधुनिक तकनीकी पर क्रिकेट से संबंधित सभी प्रोडेक्ट देगी। प्रोयुगा नाम के स्टार्टअप के चलते क्रिकट गेम के मैच का प्रोजेक्शन होगा। इसमें थ्री डी तकनीक का इस्तेमाल दिखाते हुए स्टेडियम का फील मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री भी खेलेंगे क्रिकटआयोजकों का कहना है कि प्रधानमंत्री भी इस बीच वर्चुअल क्रिकेट का मज़ा लेंगे। प्रोग्रामिंग के ज़रिये इंटरनेशनल स्टेडियम का फील देने का प्रयास किया गया है।
ये भी पढ़े –
LIVE – अंबानी और अडानी के जहाज को नहीं मिली अमौसी में खड़ा करने की जगह इस तकनीक को बनाने वाले प्रोयुगा नाम के इस स्टार्टअप के संस्थापक वसुथ साई आइआइआइटी हैदराबाद के छात्र हैं। उनके साथ मे त्रिविक्रम रेड्डी आइआइटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। भारत को उन्नत प्रौद्योगिकियों में एक विश्व नेता बनाने के लिए एक दृष्टि से उसने ऊंचा भुगतान करने वाली नौकरियों का चयन नहीं किया जो उन्हें अन्य देशों में पेश किया गया था। प्रतिष्ठित एमएनसी ने त्रिविक्रम को एक करोड़ रुपये से अधिक का वेतन दिया था। मगर उन्होंने ये स्टार्टअप शुरू किया।
ये भी पढ़े –
पीएम मोदी के आने से पहले ही इन्वेस्टर्स समिट में हड़कंप, गार्ड हुआ बेहोश, मौके पर पहुंचे बड़े अधिकारी इसके अलावा सैमसंग, नीदर लैंड, फिनलैंड समेत कई विदेशी कपंनियां भी निवेश करने के लिए अपने उत्पादों को लेकर स्टॉल लगाएंगी। कंपनी नोएडा, कानपुर में भी शॉपिंग मॉल, होटल व कन्वेंशन सेंटर तथा लॉजिस्टिक्स सेंटर बनाने के लिए करीब 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। लूलू ग्रुप 5,000 से अधिक लोगों को नौकरी भी देगी। यूपी में निवेश करने वाली अन्य कपंनियों में भी बड़े पैमाने में
रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ के किनारे इस योजना में करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश लूलू ग्रुप कर रहा है।
ये भी पढ़े –
पीएम मोदी ने दबाया यूपी के सपनों का बटन, इन्वेस्टर समिट 2018 का आगाज़ देश के टॉप शॉपिंग मॉल में से होगा एक यह कॉमर्शियल हब करीब पांच एकड़ में बनने वाला है। यह दावा किया जा रहा है कि यह देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से एक होगा। अभी तक इस कंपनी ने कोच्ची में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।