सभी मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे प्रधानमंत्री योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद यूपी केंद्रीय योजनाओं में लगातार आगे बढ़ रहा है। इस साल की शुरुआत में नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद से यूपी के सभी मंत्रियों के साथ पीएम की यह पहली बैठक होगी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी सीएम आवास पर जाएंगे। पिछली बार डिनर के एजेंडे में राष्ट्रपति चुनाव था, जबकि इस बार सरकार के चेहरों के साथ उनका औपचारिक संवाद होगा। सीएम ने पीएम से उनके सम्मान में रात्रिभोज का अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि इस बार का यह आयोजन पहले से अलग होगा। यह इसलिए अलग है, क्योंकि पीएम का योगी व उनके मंत्रियों के साथ औपचारिक संवाद होगा। इस दौरान पीएम मोदी सभी मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे।
2024 की तैयारी! देश में 2024 में आम चुनाव भी होने हैं और उस लिहाज से यूपी मोदी और बीजेपी के लिए काफी अहम साबित होगा। मंत्रियों को 100 दिन के एजेंडे के साथ धरातल पर काम करने का होमवर्क देना हो, भ्रष्टाचार के आरोपों में आईएएस अफसरों को सस्पेंड करने से लेकर परफॉर्मेंस पर खरा न उतरने पर डीजीपी तक को हटाने के फैसले नजीर हैं। इन फैसलों के बीच पीएम मोदी का सीएम आवास जाना और उनकी टीम के साथ बैठना, 2024 के लिहाज से महत्वपूर्ण तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।