लखनऊ

UP के एक लड़के को भेजा PM Modi ने पत्र, जमकर हो रही तारीफ

PM Modi on Lucknow Student Abhinav Shukla उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट हर जगह दुनियाभर में नाम रौशन कर रहे हैं। वहीं ऐसे ही एक 11 साल के बच्चे को पीएम मोदी ने पत्र भेंट करते हुए उनकी काफी सराहना की है।

लखनऊMar 06, 2022 / 03:46 pm

Dinesh Mishra

File photo PM Modi with Anubhav Shukla Student of Lucknow

PM Modi on Luckow Student Abhinav उत्तर प्रदेश का नाम हर बार हर साल कभी न कभी देश भर में रौशन होता दिखाई देता है। इस बार भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक 11 साल के एक बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। पीएम मोदी ने उस बच्चे की जमकर तारीफ करते हुए उसे ‘प्रशंसा पत्र’ प्रदान किया है।
लखनऊ के स्टूडेंट को पीएम मोदी का पत्र

राजधानी लखनऊ में कक्षा 6 के छात्र अभियान शुक्ला की प्रधानमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी पर एक संस्मरण लिखने के लिए सराहना की गई है। अभियान को लिखे अपने पत्र में, प्रधान मंत्री ने कहा कि महामारी ने दुनिया भर में लोगों को प्रभावित किया है। महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई हमारी सामूहिक भावना और ‘सबका प्रयास’ का एक चमकदार उदाहरण है। आपकी संवेदनशीलता महामारी के दौरान भावनाओं और व्यक्तिगत अनुभवों को व्यक्त करने में सराहनीय है।
Corona में लखनऊ के स्टूडेंट की जमकर सराहना

“महामारी के कारण आने वाली चुनौतियों को एक बच्चे के ²ष्टिकोण से प्रभावी ढंग से बताया गया है। सरल भाषा और चित्र पुस्तक को रोचक बनाते हैं।” ला मार्टिनियर बॉयज कॉलेज के छात्र अभियान ने अपनी किताब में बताया है कि भारत के बच्चों के लिए महामारी और तालाबंदी के 500 दिन कैसे रहे हैं। बिना स्कूल, बिना कोई खेल, कोई आउटिंग नहीं, कोई बर्थडे पार्टी नहीं और बिना पॉकेट मनी के घर पर रहने के अपने अनुभव को बताते हुए उन्होंने किताब का नाम ‘डेढ़ इयर्स ऑफ कोविड’ रखा है। अभियंश के पिता, डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि उनके बेटे ने महामारी की छुट्टियों के दौरान अपने समय का अच्छी तरह से उपयोग किया और इस पुस्तक को लिखा है।
यह भी पढे: 25 लोगों को नहीं देना होगा Toll Tax, 10 सेकंड भी रुकना पड़ा तो Free यात्रा..

आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने इसके पहले भी एक झाँसी की लड़की की जमकर तारीफ की थी। जो अपने घर में कई प्रकार की सब्जियाँ उगा रही थी।
यह भी पढे: Yogi Adityanath सरकार में BJP नेता के बेटे की हत्या

Hindi News / Lucknow / UP के एक लड़के को भेजा PM Modi ने पत्र, जमकर हो रही तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.