क्या है लाइट हाउस योजना आवास विकास परिषद की जन सुविधाओं से विकसित अवध विहार योजना के सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच-4 की दो हेक्टेयर भूमि पर लाइट हाउस बनाए जाएंगे। लाइट योजना में 34.50 वर्गमीटर कॉरपोरेट एरिया है। 38.38 वर्ग मीटर होगा भवन का सुपर एरिया। 13 मंजिला भवन होगा। भवन की कुल लागत 12.59 लाख रुपये है।
इन शहरों में शुरू हुई योजना लाइट हाउस योजना राजधानी लखनऊ, इंदौर, चेन्नई, राजकोट, रांची और अगरतला में शुरू की गई है। परियोजना को 24 जनवरी, 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
प्राथमिकता वर्टिकल वरीयता : अनुसूचित जाति 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति दो प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत हॉरिजेंटल वरीयता : दिव्यांगजन पांच प्रतिशत (भूतल के भवन व फ्लैट), विधवा व एकल महिला आठ प्रतिशत। उभयलिंगी पांच प्रतिशत। अल्पसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग में पूर्व से अनुमन्य हैं। वरिष्ठ नागरिक 10 प्रतिशत (भूतल के भवन व फ्लैट)।