लखनऊ

बाराबंकी में बोले सीएम योगी, मोदी ने राजनीतिक एजेंडे को बदला

71 करोड़ की 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

लखनऊSep 16, 2019 / 05:04 pm

Anil Ankur

बाबा किनाराम मठ में सीएम योगी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीमए योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले उन क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाने की कोशिश कर रहे हैं जहां जल्द ही विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। बाराबंकी में उन्होंने 71 करोड़ 36 लाख की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख कस्बे में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति का एजेंडा बदलने का काम किया है। पहले की सरकारें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र की राजनीति करती थीं, जबकि मोदी सरकार विकास की राजनीति करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों के सपनों को पूरा किया है। यह सपना 70 साल बाद प्रधानमंत्री ने पूरा किया। इसके लिए उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाने को आतंकवाद के ताबूत की अंतिम कील ठोकने जैसा बताया। उन्हांने कहा कि मोदी ने देश की राजनीति ही नहीं एजेंडा ही बदल डाला है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सौ दिन के भीतर ही वर्षों पुरानी तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त कर नारी गरिमा का सम्मान किया है। ऐसा मोदी जैसा ही प्रधानमंत्री कर सकता है। इसीलिए मोदी है तो मुमकिन है नारा गूंजता है। उन्होंने उज्ज्वला, सौभाग्य, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि, मानधन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले शुभी, साल्वी, गार्गी, अनन्या और मो. शानू को गोद में लेकर दुलराया, खीर खिलाकर अन्नप्रासन्न कराया, रोली-अक्षत से टीका किया और खिलौने भेंट किए। योगी को देखकर इलाके लोग ऐसे खुश दिख रहे थे, जैसे वास्तव में उन्हें भगवान दिख गए हों।

Hindi News / Lucknow / बाराबंकी में बोले सीएम योगी, मोदी ने राजनीतिक एजेंडे को बदला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.