लखनऊ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी 5 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं अपना नाम, जानें कैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।

लखनऊOct 07, 2020 / 03:47 pm

Abhishek Gupta

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी 5 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं अपना नाम, जानें कैसे

लखनऊ. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में हर साल छह हजार रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। यह छह हजार रुपए दो-दो हजार रुपए की तीन किश्तों में किसानों को दिए जाते हैं। इसका लाभ हर किसान को दिया जा रहा है, लेकिन कई किसानों में इसको लेकर ठीक-ठीक जानकारी नहीं है। ऐसे में यह खबर उनके लिए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभकारी है, लेकिन किसानों को यह नहीं पता कि वह कैसे लाभार्थी की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। तो इसका तरीका आसान है। लाभार्थी किसान को pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाना है और बेहद आसान तरीके से अपनी कुछ जानकारियां देनी हैं।
ये भी पढ़ें- पोस्‍ट ऑफिस की ये 4 बचत स्‍कीमें न सिर्फ बुढ़ापा करेगी सिक्योर बल्कि आपके बच्चों की भी करेगी मदद

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट http://pmkisan.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता हैं। लाभार्थियों का नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड की है। पांच स्टेप्स में लाभार्थी घर बैठे अपना नाम चेक कर सकता है। जानें कैसे-
ये भी पढ़ें- बलरामपुर गैंगरेपः फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा बिटिया का मामला, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

1. सबसे पहले लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in/ पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट खुलते ही दाहिनी ओर फॉर्मर कॉर्नर (Farmers Corner) दिखेगा, जिसमें बेनीफिशियरी स्टेट्स (Beneficiary Status) का ऑप्शन मिलेगा.जिसपर लाभार्थी को क्लिक करना है।

3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुलकर सामने आएगा, जिसपर किसान को अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना है।
4. विकल्प चुनने के बाद किसान को संबंधित नंबर डालना होगा।

5. नंबर डालने के बाद अब गेट डेटा (Get Data) के लिंक पर क्लिक करन है। इसके बाद पूरा स्टेटर आपके सामने आ जाएगा।

Hindi News / Lucknow / पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी 5 स्टेप्स में चेक कर सकते हैं अपना नाम, जानें कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.